
तेज प्रताप यादव अब कॉमर्शियल पायलट बनने के लिए ट्रेनिंग ले सकेंगे. उड्डयन प्रशिक्षण निदेशालय की तरफ से आयोजित फ्लाइट ट्रेनिंग कोर्स के इंटरव्यू में तेज प्रताप यादव का सिलेक्शन हो गया है. उन्होंने साल 2023-24 में प्राइवेट पायलट लाइसेंस (PPL) और कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) कोर्स में दाखिले के लिए इंटरव्यू दिया था.
इस इंटरव्यू में तेज प्रताप यादव ने सफलता हासिल की है. हालांकि, आरक्षण को लेकर इसके रिजल्ट का मामला कोर्ट में लंबित था. लेकिन अब कोर्ट के आदेश के बाद रिजल्ट जारी कर दिया गया है. कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद उड़ान प्रशिक्षण निदेशालय ने कैंडिडेट की अंतिम सूची जारी की है.

यह भी पढ़ें: 'जिन्होंने मेरी जिंदगी बर्बाद की उन्हें नहीं छोड़ूंगा, 4-5 लोगों के नाम...', तेज प्रताप यादव का फूटा गुस्सा
रिजल्ट में तेज प्रताप का नाम पांचवें नंबर पर है. वे सामान्य वर्ग से CPL कोर्स के लिए चुने गए हैं. आपको बता दें कि इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तेज प्रताप यादव ने एक पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने दावा किया था कि वह एक प्रशिक्षित पायलट हैं और देश की सेवा के लिए तैयार हैं.
तेज प्रताप ने एक्स पोस्ट में कही थी ये बात
तेज प्रताप ने एक्स पोस्ट में कहा था, "अगर पायलट की ट्रेनिंग देश के काम आ सकती है तो मैं, तेज प्रताप यादव, देश की सेवा के लिए हमेशा तैयार हूं. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ली है और अगर देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो मैं खुद को सौभाग्यशाली समझूंगा. जय हिंद."