scorecardresearch
 

पटना के पारस अस्पताल में अपराधियों का तांडव... इलाज करा रहे गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोलियों से हत्या, 12 हिरासत में

बिहार की राजधानी पटना में बड़ी वारदात सामने आई है. राजा बाजार स्थित पारस अस्पताल में चार अपराधी हथियार लेकर दाखिल हुए और इलाज करा रहे कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की कमरे में घुसकर हत्या कर दी. चंदन मिश्रा बेऊर जेल से पैरोल पर इलाज कराने आया था. वारदात के बाद पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया है. घटना के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. विपक्ष ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं सरकार ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

Advertisement
X
पटना के पारस अस्पताल में अपराधियों का तांडव. (Photo: Screengrab)
पटना के पारस अस्पताल में अपराधियों का तांडव. (Photo: Screengrab)

बिहार के पटना में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां राजधानी के राजा बाजार स्थित पारस अस्पताल में चार हथियारबंद बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. घटना के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई. घायल की पहचान चंदन मिश्रा के रूप में हुई है, जो बेऊर जेल से पैरोल पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था. चंदन मिश्रा बक्सर का रहने वाला था और केसरी नाम के व्यक्ति की हत्या के मामले में आरोपी था.

जानकारी के मुताबिक, चंदन मिश्रा अस्पताल के कमरे में था, उसी दौरान चार अपराधी अस्पताल के अंदर दाखिल हुए और सीधे चंदन मिश्रा के कमरे में पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. चंदन मिश्रा को गोलियां लगने के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. घायल को तुरंत इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई.

पटना के पारस अस्पताल में अपराधियों का तांडव... इलाज करा रहे गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोलियों से हत्या, 12 हिरासत में

यह भी पढ़ें: पटना के पारस अस्पताल में फायरिंग, बेऊर जेल से पैरोल पर लाए कैदी की गोली मारकर हत्या, फरार हुए हमलावर

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को चंदन मिश्रा के कमरे से 12 खोखे बरामद हुए हैं. पुलिस ने मामले में अस्पताल के गार्ड समेत 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. एसएसपी कार्तिक के शर्मा ने बताया कि चंदन मिश्रा कुख्यात अपराधी था और उसके विरोध गुट ने अस्पताल में घुसकर हत्या की. उन्होंने कहा कि अपराधियों की तस्वीर पुलिस को मिल गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

आरजेडी और कांग्रेस ने सरकार को निशाने पर लिया 

वहीं, इस घटना को लेकर बिहार की सियासत भी गरमा गई है. आरजेडी के सांसद मनोज झा ने कहा कि बिहार में हत्या, रेप और अपराध रोज यही सब हो रहा है. आलोचना होती है तो बीजेपी सुनना नहीं चाहती. बिहार में लोग घर से निकलते हैं तो भगवान को प्रणाम कर के निकलते हैं कि पता नहीं शाम को वापस लौट पाएंगे या नहीं.

कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि पटना में भी कोई सुरक्षित नहीं है. घर से लोग राम नाम का जाप कर के निकल रहे हैं कि बचेंगे या नहीं. एनडीए वाले लालू के राज को जंगलराज कहते हैं, लेकिन आज हत्याएं और बढ़ गई हैं. बिहार की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. वहीं बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि अस्पताल के अंदर गोली मार दी गई, इसकी जांच की जाएगी. कोई भी अपराधी नहीं बचेगा. किसी की हत्या करने का किसी को अधिकार नहीं है. पाताल से भी ढूंढ़कर अपराधी को ठोकेंगे.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement