scorecardresearch
 

नीतीश ने मधुबनी को दी 1,107 करोड़ रुपये के योजनाओं की सौगात, 500 एकड़ में बनेगा औद्योगिक क्षेत्र

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों राज्य में प्रगति यात्रा पर हैं और आज वो मधुबनी पहुंचे जहां उन्होंने जिले को एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की सौगात दी. सीएम ने घोषणा की कि राज्य सरकार मधुबनी जिले के लौकही प्रखंड में 500 एकड़ भूमि में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करेगी. सीएम ने इस दौरान जिले में कुल 139 परियोजनाओं की आधारशिला रखी.

Advertisement
X
प्रगति यात्रा पर मधुबनी पहुंचे नीतीश,दी कई सौगात
प्रगति यात्रा पर मधुबनी पहुंचे नीतीश,दी कई सौगात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान रविवार को मधुबनी पहुंचा जहां उन्होंने जिले को 1,107 करोड़ रुपये की सौगात दी और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. सीएम ने इस दौरान जिले में कुल 139 परियोजनाओं की आधारशिला रखी.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य सरकार केंद्र से आग्रह करेगी कि उड़ान योजना के तहत मधुबनी हवाईअड्डे से उड़ान सेवाओं की शुरुआत की जाए.

इस दौरान सीएम नीतीश ने झंझारपुर क्षेत्र स्थित मिथिला हाट में एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान जिले के डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना और मुख्यमंत्री कृषि विद्युत कनेक्शन योजना सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर उन्हें जानकारी दी.

बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने खुटौना प्रखंड के दुर्गीपट्टी गांव स्थित सक्षम आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होंने बच्चों और शिक्षकों से बातचीत कर जिला प्रशासन द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.

Advertisement

500 एकड़ जमीन पर आद्योगिक क्षेत्र

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की 'जीविका दीदियों' से भी बातचीत की और उनके कामकाज और चुनौतियों के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य सरकार मधुबनी जिले के लौकही प्रखंड में 500 एकड़ भूमि में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करेगी. यह पहल जिले में औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement