scorecardresearch
 

नीतीश कुमार ने की अंतरिम बजट की तारीफ, कहा- ये सरकार का स्वागत योग्य कदम

नीतीश ने मध्यम वर्ग के लिए विशेष आवास योजना शुरू करने के केंद्र के फैसले की भी सराहना की और इसे एक स्वागत योग्य कदम बताया. नीतीश ने पोस्ट में कहा कि इसके तहत किराए के मकानों और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को लाभ मिल सकेगा.

Advertisement
X
नीतीश कुमार ने बजट की तारीफ की है
नीतीश कुमार ने बजट की तारीफ की है

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट की सराहना की. नीतीश कुमार ने इस बजट को सकारात्मक बताया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मध्यम वर्ग के लिए विशेष आवास योजना लाने का निर्णय एक स्वागत योग्य कदम है. इसके तहत किराए के घरों एवं झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को लाभ मिल सकेगा.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि तीन नए रेलवे आर्थिक गलियारे खुलने से देश का आर्थिक विकास तेज गति से संभव हो सकेगा. इसके साथ ही उन्होंने बजट में उच्च शिक्षा के लिए लोन की राशि बढ़ाने की तारीफ की. नीतीश ने कहा कि इससे युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी.

नीतीश ने मध्यम वर्ग के लिए विशेष आवास योजना शुरू करने के केंद्र के फैसले की भी सराहना की और इसे एक स्वागत योग्य कदम बताया. नीतीश ने पोस्ट में कहा कि इसके तहत किराए के मकानों और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को लाभ मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि उद्योगों के विकास के लिए स्टार्ट-अप के टैक्स स्लैब में एक साल की छूट से औद्योगिक विकास कार्यों को गति मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. मनरेगा का बजट बढ़ने से ग्रामीण क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

Advertisement

गुरुवार को निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट 2024-25 पेश किया, जिसमें किसानों, महिलाओं, युवाओं और सबसे गरीब आबादी को सशक्त बनाने पर मुख्य ध्यान दिया गया. बता दें कि हाल ही में नीतीश कुमार ने बिहार में 'महागठबंधन' से नाता तोड़ने और राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के समर्थन से सरकार बना ली थी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement