बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बैखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बीते 24 घंटे में मर्डर की 4 घटनाएं सामने आई हैं. पहली वारदात सोमवार को पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में हुई, जहां एक महिला और उसकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि दूसरी वारदात आज पटना से सटे बिक्रम थाना क्षेत्र के मझौली सिंघाड़ा मार्ग पर हुई, जहां बदमाशों ने बाइक सवार दो युवक को दिनदहाड़े गोलियों से ने भून दिया. अपराध की इन घटनाओं के बाद अब बिहार की सियासत गरमा गई है.
RJD चीफ लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने X पर लिखा कि नीतीश बताएं कि शाम 5 बजे से पहले घर में घुसकर कितनी हत्याएं हो रही हैं? क्या नीतीश जानते-पहचानते और समझते हैं कि उनके शासनकाल में आधिकारिक आंकड़ों में 65000 हत्याएं हुई हैं. इतना ही नहीं, लालू ने कहा कि नीतीश-बीजेपी ने कानून व्यवस्था का दम ही नहीं निकाला, बल्कि उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया है. बिहार में इतनी भ्रष्ट, लापरवाह और कामचोर पुलिस कभी भी नहीं रही.
JDU ने किया पलटवार
आरोप प्रत्यारोपों का दौर यहीं नहीं थमा. JDU नेता अभिषेक झा ने कहा कि लालू यादव और आरजेडी नीतीश कुमार की छवि धूमिल करने में लगे हैं. नीतीश ने बिहार में कानून का राज स्थापित किया है, लालू यादव को अपराध पर बोलने का कोई हक नहीं. इन लोगों ने बिहार में जंगल राज स्थापित किया था.
नीतीश को एक मिनट भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं: RJD
उधर, इस पर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में अपराधियों की बहार है, डबल इंजन की खटारा नीतीश सरकार है. यहां अपराधी राज कायम हो गया है. घर में घुसकर लोगों को गोली मारी जा रही है. इस सरकार ने कानून-व्यवस्था का अंतिम संस्कार कर दिया है. नीतीश कुमार को एक मिनट भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है.