कटिहार के एनएच-31 पर एक बस में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई और धू-धू कर जल गई. बताया जाता है कि बस में 82 श्रद्धालु सवार थे, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बस अररिया से भागलपुर जा रही थी और घटना कोढा थानाक्षेत्र के फुलवरिया के समीप एनएच 31 पर हुई है.
शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है आग की वजह
आग लगने का कारण इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. ऐसे में एनएच- 31 के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी. हालांकि सूचना लगते ही मौके पर स्थानीय प्रशासन भी पहुंच गया और स्थिति को नियंत्रित किया.
यह भी पढ़ें: लखनऊ के शहीद पथ पर चलती ऑडी कार में लगी आग, बाल-बाल बचे सवार, Video
बस में सवार श्रद्धालु यात्री संजय कुमार सिंह ने बताया कि बस चल रही थी. अचानक बस से धुआं निकलने लगा. जिसके बाद ड्राइवर ने बस को रोककर चेक किया तो बैटरी के पास शॉर्ट सर्किट की वजह से धुआं निकल रहा था. ऐसे में बस में सवार सभी यात्रियों को बस से नीचे उतार दिया गया और अचानक देखते ही देखते पूरे बस में आग फैल गई. जिस वजह से पूरी बस धू-धू कर जलने लगी.
हाइवे पर कुछ देर के लिए मच गई थी अफरातफरी
कुछ देर के लिए घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. हालांकि मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई और फायर ब्रिगेड की टीम बुलाया. जिसके बाद आग बुझाई गई. बस में सवार सभी श्रद्धालु अररिया जिले के रहने वाले थे और सभी भागलपुर के कुप्पाघाट गंगा में कलश विसर्जन करने जा रहे थे.
घटना के वक्त राहगीरों की भीड़ और एनएच-31 के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी. आग बुझने के बाद बस को साइड में किया गया और आवागमन को शुरू कराया गया.