scorecardresearch
 

बिहार: कटिहार में बाढ़ ने मचाई तबाही, ग्रामीणों ने ट्यूब वाली नाव पर गुजारी रातें, भूख-प्यास से तड़पते लोग

बिहार के कटिहार में बाढ़ ने जनजीवन पूरी तरह से ठप कर दिया है. गांव के गांव पानी में डूबे हैं. लोग ट्यूब से बनी नाव पर रातें गुजारने को मजबूर हैं. घर, स्कूल, सब जलमग्न हैं. मवेशी और इंसान एक साथ पानी में राहत की आस लगाए बैठे हैं.

Advertisement
X
कटिहार में बाढ़ ने मचाई तबाही (Photo: Screengrab)
कटिहार में बाढ़ ने मचाई तबाही (Photo: Screengrab)

बिहार के कटिहार जिले में बाढ़ ने तबाही मचा दी है. गांव का हर कोना पानी में डूबा है. घरों में ताले लगे हैं और बाउंड्री वाल तक पानी से लबालब भरे हैं. लोग रबड़ के ट्यूब से बनी नावों में आ-जा रहे हैं और कुछ तो इन्हीं पर सोने को मजबूर हैं. इतना ही नहीं लोग भूखे - प्यासे राहत का इंतजार कर रहे हैं. 

महिलाएं कंधे पर सामान का पॉलिथिन लेकर छाती भर पानी में गुजर रही हैं. बुजुर्ग बाढ़ में डूबे बेंच पर बैठकर मदद की आस में टकटकी लगाए हुए हैं. बच्चे मोबाइल चलाते हुए डूबे चौकी पर बैठे हैं. बांस के मचान पर युवक चुपचाप पानी का नजारा देख रहे हैं.

बाढ़ ने गांव में मचाई तबाही

गांव की गलियों में बांस लगाकर खतरे का संकेत दिया गया है. भैंसें भी पानी में खड़ी राहत की तलाश कर रही हैं और पशुपालक उन्हें पानी के बीच ले जाते हैं. बीमार महिलाएं डूबे चौकी पर बैठकर ग्रामीण डॉक्टर से इलाज करा रही हैं.

स्कूल भी बाढ़ में डूब चुके हैं. एक स्कूल का बोर्ड पानी में डूबा हुआ है और ऊपरी तल पर महिला-पुरुष झांकते नजर आते हैं. छज्जे पर बकरी बंधी है. बच्चे बाढ़ के पानी में बर्तन धो रहे हैं. कुछ लोग माथे पर बोरी रखकर पानी पार कर रहे हैं.

Advertisement

स्थानीय प्रशासन ने नाराज ग्रामीण

कटिहार का यह दृश्य बताता है कि बाढ़ ने यहां के लोगों से उनकी रोजमर्रा की जिंदगी छीन ली है और अब उनके पास सिर्फ इंतजार और उम्मीद बची है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement