लोकसभा 2024 चुनाव में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के मुखिया जीतन राम मांझी ने गया लोकसभा सीट से चुनाव जीत लिया है. मांझी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता कुमार सर्वजीत को शिकस्त देकर जीत का परचम लहराया है. जीतन राम मांझी को कुल 4 लाख 94 हजार 960 वोंट मिले हैं. वहीं, महागठबंधन के उम्मीदवार और आरजेडी नेता कुमार सर्वजीत को 3 लाख 93 हजार 148 वोट मिलें हैं.
एनडीए उम्मीदवार और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने गया से 1 लाख 1812 वोटों से जीत दर्ज की है. जीत के बाद उनकी पार्टी के नेताओं ने आतिशबाजी कर जीतन राम मांझी के जीत का जश्न मनाया और एक दूसरे को लड्डू भी खिलाए. बता दें कि गया से मांझी पहले भी तीन बार चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

मगर, मांझी पहली बार एनडीए के साथ गया सीट से चुनाव लड़े हैं. इस बार मांझी का मुकाबला आरजेडी उम्मीदवार और लोकल बॉय कुमार सर्वजीत से था. कुमार सर्वजीत महागठबंधन की पिछली सरकार में मंत्री रहे हैं और बोधगया सीट से विधायक हैं, लेकिन उन्हें 1 लाख 1 हजार 812 वोटों से हार का समाना करना पड़ा है और जीतन राम मांझी जीत हासिल की है.

वैसे तो गया में मुख्य मुकाबला जीतन राम मांझी और कुमार सर्वजीत के बीच थी. लेकिन इस सीट से कुल 15 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे, जिसमें कई निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं. अपने पर्यटन के लिए चर्चित गया जिले में विधानसभा की कुल 10 सीटें हैं जिसमें शेरघाटी, बाराचट्टी, बोधगया, गया टाउन, बेलागंज और वजीरगंज जैसे अहम विधानसभा सीट अहम हैं.