बिहार की राजधानी पटना में बुधवार की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो ने तीन पुलिसकर्मियों को रौंद दिया. इस दौरान एक महिला कॉन्स्टेबल और दो दारोगा घायल हुए थे. जिसमें से महिला कॉन्स्टेबल की मौत हो गई है. पुलिस ने स्कॉर्पियो में सवार दो अन्य को हिरासत में ले लिया था. और अब स्कॉर्पियो के ड्राइवर निखिल राज को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मृत कॉन्स्टेबल कोमल बिहार के नालंदा जिले की रहने वाली थी. कोमल की शादी नहीं हुई थी और महज चार साल पहले ही उसकी नौकरी लगी थी. कोमल की पोस्टिंग पटना के संपतचक थाने में थी. पुलिस के विशेष वाहन चेकिंग अभियान के लिए उसकी ड्यूटी लगाई गई थी. घटना की रात पटना के अटल पथ पर उसकी ड्यूटी थी.
कोमल की मां रंजू देवी ने कहा- मेरी बेटी को चार दिन से छुट्टी नहीं मिल रही थी. मेरी बेटी छुट्टी लेकर घर आना चाहती थी. रात मे फोन करके कोमल के मौत की जानकारी मिली. कोमल घर में कमाने वाली इकलौती थी. कोमल के अलावा उनकी 4 और बहन हैं, पिता लुधियाना रहते है.
घटना में एसके पुरी थाना के एक एसआई दीपक मणि, एएसआई अवधेश कुमार और महिला कॉन्स्टेबल कोमल को गंभीर चोट आईं थी. सभी को एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां बाद में कोमल की मौत हो गई. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसके बाद राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने पटना की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा- पटना में पुलिस कार चैकिंग कर रही थी तो गाड़ी वालों ने पुलिस वालों को कुचल डाला. एक महिला पुलिस कर्मी मर गई है. ये क्या हो रहा है पटना में. कार चालक तो अभी भी फरार है. ये अपराधीराज कायम हो गया है. वर्दी वाले पुलिस भी अब सुरक्षित नहीं रहे. बिहार का ये हाल है.