बिहार के पटना से अपहरण का मामला सामने आया है. दानापुर के एक ऑटो स्टैंड से 11 साल की बच्ची का अपहरण हुआ है. परिजनों का कहना है कि शादी समारोह से बच्ची और उनके दादा घर लौट रहे थे. इसी बीच अपहरण कर लिया गया. उन्हें किसी अनहोनी की आशंका सता रही है. परिजनों के शिकायत पर दानापुर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है.
जानकारी के मुताबिक, दानापुर के शाहपुर मे रहने वाले चंदेश्वर राय अपनी पोती तनु कुमारी के साथ अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शिरकत करने गए थे. इसके बाद अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान ऑटो चालक ने दोनों लोगों को सगुना मोड के पास उतार दिया. वहीं से बच्ची गायब हो गई. ॉ
ये भी पढ़ें- उधार नहीं चुकाने पर हो गया अपहरण, झारखंड पुलिस ने 4 घंटे में पड़ोसी राज्य से कराया मुक्त, फिर आया सच सामने
जाम के चलते पिता और बेटी रास्ते में उतरे
पीड़ित पिता जयप्रकाश ने बताया कि मेरी बेटी अपने दादा के साथ शादी समारोह से लौट कर ऑटो से घर आ रही थी. इसी बीच एक अनजान लड़का उसके साथ बैठ गया. जाम के चलते उनके पिता और बेटी रास्ते में उतर गए. वहीं से साथ बैठे लड़का ने मेरी बेटी का अपहरण कर लिया.
मामले में एएसपी सुश्री दीक्षा ने कही ये बात
दानापुर के एएसपी सुश्री दीक्षा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बच्ची अपने दादा के साथ घर जा रही थी और वह गायब हो गई है. जांच के दौरान सीसीटीवी कैंरे की फुटेज में देखा गया है कि एक लड़का ने उस लड़की को हाथ पकड़ कर ले जा रहा है. परिजनों के द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस सभी चौक-चौराहा पर लगे CCTV कैमरे को खंगाला रही है. जल्द ही बच्ची को बरामद की जाएगी.