scorecardresearch
 

ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली रूफिंग शीट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, करोड़ों का सामान जब्त

मुजफ्फरपुर में ब्रांडेड एक कंपनी के नाम पर नकली रूफिंग शीट बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने छापेमारी कर करोड़ों की नकली स्टील शीट जब्त की और फैक्ट्री मालिक श्याम किशोर को गिरफ्तार किया. यह फैक्ट्री हर साल बिहार-झारखंड में 100 करोड़ रुपये का नकली कारोबार करती थी.

Advertisement
X
कार्रवाई करती टीम.
कार्रवाई करती टीम.

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली रूफिंग शीट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. शनिवार रात पुलिस ने अहियापुर थाना क्षेत्र के चक मोहम्मदपुर स्थित फैक्ट्री पर छापा मारकर करोड़ों रुपये का स्टील और अन्य सामग्री जब्त की. साथ ही पुलिस ने कंपनी संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, अहियापुर थाना क्षेत्र के चक मोहम्मदपुर में मुजफ्फरपुर-दरभंगा रोड पर जालान रूफिंग्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से फैक्ट्री है. यहां ब्रांडेड एक कंपनी की नकली रूफिंग शीट बनाकर बाजार में सप्लाई की जा रही थी. बिहार और झारखंड राज्य में हर साल इस कंपनी के नाम पर 100 करोड़ रुपये के नकली शीट का कारोबार हो रहा था. ब्रांड प्रोडक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी को कंपनी की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद उन्होंने इलाके का सर्वे किया.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला, हिरासत में लिए गए 2 लोग

दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस

इस मामले में कंपनी के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर आधी रात को छापेमारी करवाई. छापेमारी में नकली फैक्ट्री से करोड़ों रुपये के स्टील शीट जब्त किए गए. हालांकि फैक्ट्री चलाने वाले लोग मौके से फरार हो गए. जबकि दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. फैक्ट्री मालिक का नाम श्याम किशोर है, जो सिकंदरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं, पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

अहियापुर थाना प्रभारी रोहन कुमार ने बताया कि ब्रांडेड कंपनी के एक अधिकारी ने एसएसपी को आवेदन देकर बताया था कि उनके कंपनी के नाम पर फर्जी कंपनी चलाई जा रही है, जिसके बाद छापेमारी की गई. जहां फैक्ट्री से करोड़ों रुपए के स्टील शीट बरामद किए गए. फिलहाल आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement