scorecardresearch
 

'माफिया बेलगाम, पुलिस लाचार नजर आ रही...', ऐसा क्यों बोले बिहार के डिप्टी CM विजय सिन्हा

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रदेश में बढ़ते अपराध और राजनीतिक अराजकता को लेकर आरजेडी पर हमला बोला है. उन्होंने बालू, शराब और जमीन माफिया को अपराध का मुख्य कारण बताया, जो आरजेडी से जुड़े हैं और चुनाव से पहले अराजकता फैला रहे हैं. पुलिस व्यवस्था की कमजोरी को भी दोषी ठहराया.

Advertisement
X
बिहार में बढ़ते अपराध पर भड़के विजय सिन्हा (Photo:ITG)
बिहार में बढ़ते अपराध पर भड़के विजय सिन्हा (Photo:ITG)

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राज्य में बढ़ते अपराधों और राजनीतिक अराजकता को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ना सिर्फ विपक्षी पार्टी राजद (RJD) को कटघरे में खड़ा किया बल्कि अपने ही प्रशासन और पुलिस तंत्र पर भी सवाल उठाए.

अपराध बढ़ने के पीछे माफिया और कमजोर पुलिस व्यवस्था

विजय सिन्हा ने कहा, 'बिहार में जो आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, उसमें बालू, शराब और ज़मीन माफिया की बड़ी भूमिका है. इन अपराधों के पीछे पुलिस की कमजोर कड़ी भी एक कारण है.'

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि ये माफिया तत्व आरजेडी से जुड़े हुए हैं, और विधानसभा चुनाव नजदीक आने के कारण ये लोग राज्य में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.

आरजेडी पर अराजकता फैलाने का आरोप

डिप्टी सीएम ने कहा कि आरजेडी के लोग अपराध कर रहे हैं और उनका मकसद बिहार की कानून व्यवस्था को खराब करना है. उन्होंने दावा किया कि आरजेडी के लोग बिहार में अराजकता फैलाना चाहते हैं, लेकिन ये भूल रहे हैं कि यहां नीतीश कुमार की सरकार है, जो बिहार के बेटे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिहार में हर परिवार को मिलेगी 100 यूनिट मुफ्त बिजली... चुनाव से पहले बड़ी सौगात देने की तैयारी में नीतीश सरकार

राहुल गांधी को बताया "ब्रेनलेस"

विजय सिन्हा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी तीखा हमला करते हुए उन्हें "ब्रेनलेस" (मस्तिष्कहीन) बताया. उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि चुनाव आयोग के फैसलों पर रोक नहीं लगेगी, तब भी राहुल गांधी संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं. यह गैरजिम्मेदाराना और शर्मनाक है.

उन्होंने यह भी मांग की कि राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए और सांसद पद से इस्तीफा देना चाहिए.

"अप्पू और पप्पू" पर कटाक्ष

विजय सिन्हा ने राजद नेता तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को तंज कसते हुए "अप्पू और पप्पू" कहा. उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी और राहुल समाज को भ्रमित करने का ठेका लिए हुए हैं. ये दोनों मिलकर जनता को गुमराह कर रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement