scorecardresearch
 

बिहार सरकार ने आखिर क्यों किया धार्मिक न्यास पर्षद को भंग.. जानें क्या है वजह ?

बिहार सरकार ने एक आदेश जारी कर के राज्य धार्मिक न्यास पर्षद को भंग कर दिया है. भंग करने के बाद इसकी देखरेख की जिम्मेदारी सरकार ने एक प्रशासनिक अधिकारी को दी है. आदेश के अनुसार धार्मिक न्यास पर्षद अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन ठीक तरीके से नहीं कर रहा था.

Advertisement
X
 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फोटो-PTI)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फोटो-PTI)

बिहार सरकार ने राज्य धार्मिक न्यास पर्षद को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है, जिसके लिए राज्य सरकार के विधि विभाग ने आदेश जारी किया है. धार्मिक न्यास पर्षद को भंग करने के बाद, पर्षद के कामकाज के लिए सरकार ने प्रशासक को बहाल किया है. 

बिहार के धार्मिक न्यास पर्षद का कामकाज ठीक नहीं होने की वजह से राज्य सरकार ने उसे भंग कर दिया. विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि पर्षद में कार्य का संपादन ठीक से नहीं हो रहा था, जिस वजह से इसे भंग कर दिया गया. इसके बाद सरकार ने विधि विभाग के सचिव सह विधि परामर्शी अंजनी कुमार सिंह को प्रशासक नियुक्त किया है.

जनवरी 2021 में किया गया था बोर्ड का गठन

बता दें कि धार्मिक न्यास पर्षद में कार्यरत हालिया बोर्ड का गठन जनवरी 2021 में किया गया था. उस समय अखिलेश कुमार जैन को पर्षद का अध्यक्ष बनाया गया था और इस बोर्ड में अध्यक्ष के अलावा 11 सदस्य शामिल थे. दरअसल पर्षद पर राज्य के मंदिरों के बेहतर तरीके से संचालन की जिम्मेवारी होती है.

यह भी पढ़ें: पूर्व IPS आचार्य किशोर कुणाल का हार्ट अटैक से निधन, सामाजिक कार्यों से बनाई थी पहचान

Advertisement

न्यास पर्षद अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन ठीक से नहीं कर रहा था

राज्य के मंदिरों का ठीक तरह से संचालन जिम्मा धार्मिक न्यास पर्षद को दिया गया था, जिससे मंदिरों की देखरेख सही तरीके से की जा सके. विभाग ने जो आदेश जारी किया है, उसमें कहा गया है कि धार्मिक न्यास पर्षद अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन ठीक तरीके से नहीं कर रहा था, जिस वजह से इसे भंग कर दिया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement