बिहार की राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी में 15 अगस्त को हुई एक बड़ी वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. इंद्रपुरी रोड नंबर 12 पर खड़ी एक कार से एक लड़के और एक लड़की की डेड बॉडी बरामद की गई. दोनों आपस में भाई-बहन बताए जा रहे हैं.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और FSL की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. कार की बीच वाली सीट से शव बरामद किए गए. पुलिस ने बताया कि आसपास के एक व्यक्ति ने 112 नंबर पर फोन कर जानकारी दी थी, जिसके बाद दोनों बच्चों को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. उस समय एक बच्चे की सांस चल रही थी, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी भी मृत्यु हो गई.
यह भी पढ़ें: Video: पटना में दिनदहाड़े लूट का प्रयास नाकाम, ज्वेलरी स्टाफ ने अपराधी की पिस्टल छीनी और...
SDPO (Law and Order) मोहिबुल्लाह अंसारी ने बताया कि दोनों बच्चों की उम्र पांच से दस साल के बीच की है. परिवार वालों के मुताबिक, वे कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे. काफी देर तक खोजबीन करने के बाद जब बच्चे नहीं मिले, तो परिवार ने भी पुलिस को सूचना दी.
मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं, बच्चों के शरीर पर जख्म के निशान नहीं
फिलहाल, मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बच्चों के शरीर पर ज्यादा जख्म के निशान नहीं मिले हैं. ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि मृत्यु कैसे हुई और किस कारण से हुई.
कार के बारे में भी पुलिस जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि यह कार कई दिनों से उसी जगह पर खड़ी थी. अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि बच्चों को उसी कार में लाकर रखा गया या फिर उनकी मृत्यु कार के अंदर ही हुई.
यह भी पढ़ें: पटना में विदेशी महिला के साथ बलात्कार, मदद का भरोसा देकर दिया वारदात को अंजाम
100-200 मीटर की दूरी पर रहता है परिवार
परिवार वाले घटनास्थल से लगभग 100-200 मीटर की दूरी पर रहते हैं. पुलिस ने कहा कि परिवार ने भी अब तक किसी पर शक जाहिर नहीं किया है और वे भी कारणों को लेकर अनजान हैं. फिलहाल पुलिस और FSL की टीम पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है. इस घटना से इलाके में दहशत और गहरी चिंता फैल गई है. (इनपुट - सुजीत गुप्ता)