पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से आरजेडी की उम्मीदवार बीमा भारती के पटना स्थित आवास पर मंगलवार को हत्या के एक मामले में पूर्णिया पुलिस पहुंची थी. बताया जाता है कि पूर्णिया के बड़े व्यवसायी की हत्या मामले में बीमा भारती के बेटे राजा को तलाश रही है. इसी सिलसिले में पटना स्थित आवास पर पहुंच गई है. पुलिस को देखते ही पूर्व विधायक भड़क गई और खुद को भी जेल भेज देने की बात कही.
रुपौली विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवारी तय होने के पहले ही बीमा भारती की मुश्किल बढ़ती दिख रही हैं. बीमा भारती के घर मंगलवार को पूर्णिया पुलिस पहुंची थी. एक व्यवसायी की हत्या के एक मामले में पूर्णिया के रुपौली पुलिस को बीमा भारती के बेटे की तलाश है.
पूर्णिया के कारोबारी की हत्या मामले में बेटे की तलाश
बताया जाता है कि पूर्णिया के भवानीपुर बाजार में 2 जून को कारोबारी गोपाल यादुका की हत्या हुई थी. इसी मामले को लेकर बीमा भारती के बेटे राजा की तलाश पुलिस को है. इसी दौरान जब पटना स्थित आवास पर जब रुपौली पुलिस पहुची तो बीमा भारती यह देख भड़क गई.
रुपौली उपचुनाव से पहले बढ़ती दिख रही मुश्किलें
इधर, रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर पूर्व विधायक बीमा भारती ने लालू यादव से मुलाकात की थी. साथ ही आरजेडी की टिकट पर अपनी दावेदारी भी पेश की. बीमा भारती के जेडीयू विधायक के तौर पर इस्तीफे के बाद ही रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. लेकिन, अब उपचुनाव से पहले बीमा भारती की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है.
लालू यादव से मुलाकात के बाद सिंबल मिलने का किया दावा
लालू से मुलाकात के बाद बीमा भारती ने दावा किया है कि आज शाम रूपौली उपचुनाव का हमें सिंबल मिल जाएगा. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बहुत अंतर होता है. सिंबल या तो मुझे मिलेगा या मेरे पति को मिलेगा. आरजेडी ने पूर्णिया लोकसभा सीट से बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वहां पप्पू यादव की जीत हुई. बीमा भारती पूर्णिया में तीसरे नंबर पर रह गई थीं.