नेपाल के जनकपुर धाम से चलकर अयोध्या जाने वाली 'भार यात्रा' शुक्रवार को भारतीय सीमा में प्रवेश की है. यह यात्रा नेपाल के बीरगंज से निकलकर भारतीय सीमा में प्रवेश किया है. इस दौरान दोनों देशों के हजारों राम भक्त सीमा पर मौजूद झूमते-नाचते और गाते नजर आए. हजारों लोगों ने हाथों में भगवा झंडा लेकर श्री राम का नारा लगा रहे थे. इसके बाद यात्रा अयोध्या के लिए रवाना हो गई.
दरअसल, मिथिला संस्कृति के हिसाब से जब शादीशुदा बेटी का गृह प्रवेश (ससुराल के नए घर में एंट्री) होती है, तो उसे सौगात (भार) भेजी जाती है. इस परंपरा को निभाते हुए जनकपुर धाम से अयोध्या दो ट्रक सौगात और उपहार भेजे जा रहे हैं. यही अयोध्या जाने वाली भार यात्रा आज (शुक्रवार) नेपाल के बीरगंज से निकलकर भारतीय सीमा में प्रवेश किया है.
22 जनवरी को होनी है प्राण प्रतिष्ठा
बता दें कि अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान हैं. प्राण-प्रतिष्ठा से पहले सुरक्षा एजेंसियां अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर रखेंगी.इसके लिए एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो और रॉ के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद भी ली जाएगी.
अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. यही वजह है कि सुरक्षा-व्यवस्था की चुनौतियों को देखते हुए एआई की ओर भी कदम बढ़ाए जा रहे हैं.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण
उत्तर प्रदेश की जेलों में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण होगा. जेलों के अंदर दीपोत्सव भी होगा. साथ ही सभी कैदियों को हनुमान चालीसा व सुंदरकांड की पुस्तक दी जाएगी. प्रधानमंत्री के आग्रह पर जगह-जगह दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. ऐसे में जेलों में भी दीपोत्सव हो, ऐसी व्यवस्था की जा रही है. ये निर्देश प्रदेश के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने दिए हैं.