भागलपुर में एनएच-80 पर एक बारात गाड़ी पर बगल से गुजर रहा ट्रक पलट गया. इस हादसे में छह बारातियों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. बताया जाता है कि मुंगेर से एक बारात भागलपुर के पीरपैंती जा रही थी. इसी दौरान हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े. वहीं पुलिस को भी सूचना दे दी गई.
एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार आनन फानन में सभी घायलों को भागलपुर के जेएलएनएमसीएच पहुंचाया गया. तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह घटना सोमवार की रात लगभग 11 बजे की के करीब हुई. बताया जाता है कि जो गाड़ी हादसे का शिकार हुई. उसके साथ वाले वाहन को भी आंशिक क्षति पहुंची है. बताया जाता है कि बारात मुंगेर से पीरपैंती जा रही थी. इसी दौरान एनएच पर हादसा हुआ है.
काफी मशक्कत से निकाला गया शव
घटना की सूचना मिलते ही बारात की दूसरी गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई. गनीमत रही कि दूल्हे की गाड़ी के साथ हादसा नहीं हुआ. एक्सीडेंट के बाद देर रात मौके पर अफरा-तफरी का महौल था. काफी मशक्कत के बाद ट्रक के अंदर दबे लोगों को बाहर निकाला गया. ट्रक से दब जाने के कारण गाड़ी में बैठे लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.