एस. एस. राजामौली की फिल्म RRR ने इस बार 95 वें अकादमी पुरस्कारों में उस वक्त इतिहास रचा, जब फिल्म के गीत नाटू-नाटू (Naatu Naatu Song) ने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का ऑस्कर जीता. इस गीत में अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर के डांस स्टेप्स की पूरी दुनिया फैन हो गई. दुनिया भर के प्रशंसक, टीम RRR की इस जबरदस्त उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं और अब, ऑस्कर विजेता इस गाने के साथ लाइट शो करते हुए Tesla की कारों का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे RRR के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया है.
टीम आरआरआर (RRR) ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि नाटू-नाटू गीत पर Tesla की कारें किस तरह से लाइट शो का प्रदर्शन कर रही हैं. हैरानी की बात ये है कि कार की हेडलाइट और टेललाइट गीत के धुन पर ऑन-ऑफ हो रहे हैं, जो किसी लाइट-शो से कम नहीं हैं.
इस पोस्ट के अनुसार ये वीडियो न्यू जर्सी का है, जहां पर ये सभी कारें किसी पार्किंग में खड़ी नजर आ रही हैं. टीम आरआरआर ने इस Tweet में टेस्ला लाइट-शो और एलोन मस्क को भी टैग किया गया है. इस वीडियो के जवाब में एलोन मस्क ने भी हर्ट इमोजी से अपना प्रेम जाहिर किया है. इस लाइट-शो में सभी टेस्ला कारों को शामिल किया गया था. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को ट्वीटर पर 24 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
.@Teslalightshows light sync with the beats of #Oscar Winning Song #NaatuNaatu in New Jersey 🤩😍
Thanks for all the love. #RRRMovie @Tesla @elonmusk pic.twitter.com/wCJIY4sTyr— RRR Movie (@RRRMovie) March 20, 2023
क्या है नाटू-नाटू का मतलब:
RRR फिल्म के इस गीत को लेकर दुनिया भर में चर्चा हो रही है, साथ ही बहुतायत लोग इस गीत के बोल का अर्थ भी जानना चाह रहे हैं. ये फिल्म तेलगु और हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज की गई थी. नाटू-नाटू एक तेलगु शब्द है, जिसका हिंदी में अर्थ होता है 'नाचो', जैसा कि हिंदी में डब किए गए फिल्म में शामिल गीत में भी देखा गया है. इस गीत के म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरवानी हैं और इसे चंद्रबोस ने लिखा है.