scorecardresearch
 

फोटो, ऐप और वेरिफिकेशन का झंझट! FASTag यूजर्स की नई मुसीबत बना KYV, जानें क्या है नया नियम

What is KYV: कागज़ों पर 'नो-योर-व्हीकल' (KYV) सुरक्षा और पारदर्शिता के नाम पर है, लेकिन आम वाहन मालिकों के लिए यह एक और डिजिटल सिरदर्द बन गई है. सोशल मीडिया पर लोग इसे “डिजिटल उत्पीड़न” बता रहे हैं, तो कई कह रहे हैं “यह सुविधा नहीं, सज़ा है.”

Advertisement
X
NPCI के अनुसार हर 3 साल पर वाहन मालिकों को KYV वेरिफिकेशन करना होगा. Photo: ITG
NPCI के अनुसार हर 3 साल पर वाहन मालिकों को KYV वेरिफिकेशन करना होगा. Photo: ITG

KYV For FASTag Users Explained: जहां "ईज़ ऑफ लिविंग" को नारा बनाकर डिजिटल क्रांति की बात की जाती है, वहीं अब वाहन मालिक खुद को एक नई उलझन में फंसा पा रहे हैं. जिस वक्त वाहन मालिकों को लगा कि अब सभी औपचारिकताओं से राहत मिल गई है... स्मार्ट नंबर प्लेट लगवा ली, ई-रजिस्ट्रेशन करा लिया, फास्टैग का एनुअल पास बनवा लिया, उसी वक्त एक नई मुसीबत सामने आ गई है. अब उन्हें "नो-योर-व्हीकल" यानी KYV (Know Your Vehicle) नाम की नई प्रक्रिया से गुजरना होगा. 

अगस्त 2024 से चुपचाप लागू हुई यह प्रक्रिया अब सख़्ती से लागू की जा रही है और खासतौर पर FASTag उपयोगकर्ताओं के लिए यह सिरदर्द बन गई है. अब सरकार ने गाड़ियों के लिए 'KYV' प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है. तो आइये जानें क्या है ये नो-योर-व्हीकल (KYY) नियम और क्या है इसकी प्रक्रिया.

क्या है KYV और क्यों जरूरी बताया जा रहा है?

नेशनल हाईवेज़ अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की पहल पर शुरू की गई इस प्रक्रिया को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने लागू किया है. इसके तहत सभी FASTag यूजर्स को अपने वाहन की स्पष्ट तस्वीरें और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) की डिजिटल कॉपी अपलोड करनी होगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि FASTag वास्तव में उसी गाड़ी से जुड़ा हुआ है, जिसके नाम पर जारी किया गया है.

Advertisement

सरकार का कहना है कि इसका मकसद फ्रॉड और टैग के दुरुपयोग को रोकना है. कई मामलों में देखा गया है कि लोग एक ही टैग को अलग-अलग वाहनों में इस्तेमाल करते हैं या झूठे विवरणों से FASTag प्राप्त करते हैं. KYV के ज़रिए अब ऐसी गड़बड़ियों पर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है.

हर 3 साल में फिर वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती. यह एक बार की प्रक्रिया नहीं है. हर तीन साल में वाहन मालिकों को दोबारा KYV करना होगा ताकि NHAI का डेटाबेस हमेशा अपडेट रहे. यानी अब हर तीन साल में एक बार फिर वही फोटो खींचो, अपलोड करो, और मंजूरी का इंतज़ार करो. नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के अक्टूबर 2024 के सर्कुलर के अनुसार, हर तीन साल में re-KYV यानी पुनः सत्यापन करवाना अनिवार्य होगा. 

मजेदार बात यह है कि FASTag जारी करते समय ही गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर और इंजन नंबर पहले से ही VAHAN डेटाबेस के साथ सत्यापित किया जाता है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर सारी जानकारी पहले से प्रमाणित है, तो फिर यह नया KYV नियम किसलिए?

NPCI के दिशा-निर्देशों के अनुसार, इसका उद्देश्य “वन व्हीकल वन टैग (OVOT)” योजना को मजबूत बनाना और डुप्लीकेट या फर्जी FASTag को खत्म करना है. नियमों का पालन न करने पर FASTag डिएक्टिवेट किया जा सकता है, जिससे टोल भुगतान असंभव हो जाएगा. 

Advertisement
KYV Photo Upload Process
KYV वेरिफिकेशन का मकसद फ्रॉड और टैग के दुरुपयोग को रोकना है. Photo: AI Generated

कैसे करना होगा यह KYV?

  • सबसे पहले FASTag प्रोवाइडर (बैंक) के मोबाइल ऐप पर जाएं.
  • इस प्रक्रिया में वाहन मालिकों को अपनी गाड़ी की साफ़, रोशनी में खींची गई तस्वीरें अपलोड करनी होंगी.
  • सामने से, ताकि नंबर प्लेट और FASTag साफ दिखे.
  • साइड से, ताकि वाहन की पूरी बॉडी नजर आए.
  • इसके अलावा FASTag की अंदर से ली गई फोटो, जिसमें उसका सीरियल नंबर स्पष्ट हो.
  • RC (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) की फ्रंट और बैक की डिजिटल कॉपी अपलोड करें.

FASTag यूजर्स को यहां ध्यान देना जरूर है कि, RC (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) की फ्रंट और बैक की डिजिटल कॉपी, जो केवल DigiLocker या mParivahan ऐप से डाउनलोड की गई हो. ध्यान रखें कोई स्क्रीनशॉट या एडिटेड कॉपी मान्य नहीं होगी.

कागज़ों पर यह पहल सुरक्षा और पारदर्शिता के नाम पर है, लेकिन आम वाहन मालिकों के लिए यह एक और डिजिटल सिरदर्द बन गई है. सोशल मीडिया पर लोग इसे “डिजिटल उत्पीड़न” बता रहे हैं, तो कई कह रहे हैं “यह सुविधा नहीं, सज़ा है.” हाल ही में सोशल मीडिया पर लोगों ने इस प्रक्रिया को लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दी है. 

रिजेक्ट होता KYV... नाराज होते यूजर्स

सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने अपनी झुंझलाहट जाहिर की है. एक कार मालिक ने लिखा कि, “अब तो मेरी कार की फोटो दर्जनों बार रिजेक्ट होगी. कभी एंगल गलत, कभी शैडो, कभी क्लैरिटी कम. आखिर ये सब बार-बार क्यों करना पड़ रहा है?” लोगों की शिकायत यह नहीं है कि सत्यापन क्यों हो, बल्कि यह है कि प्रक्रिया बेहद जटिल, बार-बार दोहराई जाने वाली और तकनीकी तौर पर भ्रमित करने वाली है. कुछ यूजर्स ने व्यंग्य करते हुए कहा कि “अब फोटो में एक पत्ता भी दिख जाए तो शायद FASTag कैंसल कर दिया जाएगा.”

Advertisement
KYV Process
KYV वेरिफिकेशन में आने वाली दिक्कतों को लेकर लोग नाराज हो रहे हैं. Photo: ITG

समस्या यह है कि ये सब नियम बिना किसी ग्रेस पीरियड या जागरूकता अभियान के लागू कर दिए गए. लाखों वाहन मालिकों को यह पता तक नहीं चला कि उनका FASTag कब और क्यों बंद हो गया. और वे टोल प्लाज़ा पर जाकर फाइन भरने पर मजबूर हो गए. कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर भी सवाल उठाए हैं. 

'X' (पूर्व में ट्विटर) पर @swarad07 नाम के हैंडज यूजर ने लिखा कि, कोल्हापुर से पनवेल जाते हुए टोल के पास फंसे कम से कम 15 लोगों से मिला, जिनके फास्टैग मेरी तरह बिना किसी सूचना के हॉटलिस्ट हो गए थे. कई लोगों ने KYV दस्तावेज़ अपलोड किए थे, लेकिन बैंक उन्हें बार-बार तुच्छ कारणों से रिजेक्ट कर रहे थे, इसमें नागरिकों की क्या गलती है?

सभी बैंकों को NPCI का निर्देश

  • जिन फास्टैग्स का KYV नहीं हुआ है, उन्हें ऑटोमेटिकली निष्क्रिय कर दिया जाए.
  • एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर पर जारी डुप्लीकेट टैग्स को ब्लॉक किया जाए.
  • गलत या मैनुअल एंट्री को हटाया जाए.
  • हर 3 साल में या किसी गड़बड़ी मिलने पर KYV दोबारा किया जाए.

‘ईज़ ऑफ लिविंग’ पर सवाल

FASTag सिस्टम का वादा था कि टोल भुगतान आसान और बिना रुकावट होगा. लेकिन अब बार-बार नए नियम, रिवेरिफिकेशन और उलझे हुए ऐप इंटरफेस ने इस वादे की साख कम कर दी है. यह प्रक्रिया खासकर वरिष्ठ नागरिकों या तकनीकी जानकारी न रखने वाले लोगों के लिए मुश्किल बन गई है. हाई-क्वॉलिटी वाली फोटो लेना, उन्हें अपलोड करना, सही फॉर्मेट में डिजिटल RC देना यह सब उतना आसान नहीं है, जितना कि समझा जा रहा है. और अगर वाहन का नंबर प्लेट बदल गया हो, या FASTag स्टिकर डैमेज हो गया हो, तो प्रक्रिया में कोई स्पष्ट डायरेक्शन नहीं दी गई है.

Advertisement

सेफ्टी के नाम पर फुल कंट्रोल?

सेफ्टी और पारदर्शिता जरूरी हैं, इसमें दो राय नहीं. लेकिन जब नियम बिना संवेदना के लागू किए जाते हैं, तो वे जनता के लिए सिरदर्द बन जाते हैं. KYV को देखकर भी अब वैसा ही लग रहा है जैसा बैंकिंग क्षेत्र में KYC को लेकर समझा जाता है. जहां हर कुछ साल में वही दस्तावेज़ फिर से जमा करने पड़ते हैं. 

पारदर्शी व्यवस्था के लिए सरकार को चाहिए कि वे...

  • प्रक्रिया को सभी बैंक पोर्टल्स पर एक समान और सरल बनाएं.
  • फोटो अपलोड प्रक्रिया को सरल करे और AI टूल्स से मामूली गलतियां खुद सुधारें.
  • KYV लागू करने से पहले जागरूकता अभियान चलाएं.
  • पहले से वैध FASTag धारकों को दंडित करने के बजाय सहायता दे.

भारत पहले ही ‘डिजिटल कंप्लायंस’ की थकान झेल रहा है. हर छोटी प्रक्रिया के लिए दस्तावेज़ अपलोड, वेरिफिकेशन और दोबारा सबमिशन का सिलसिला अब नागरिकों को बोझिल लगने लगा है. KYV की यह अनिवार्यता शायद एक और उदाहरण है कि कैसे अच्छे इरादे, जब जमीनी हकीकत को जांचे बिना लागू होते हैं, तो आम नागरिकों के लिए परेशानी बन जाते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement