scorecardresearch
 

हेलमेट से आती है बदबू तो अपनाएं यह आसान टिप्स! फटाफट मिलेगा छुटकारा

Hemet Cleaning Tips: चिपचिपी गर्मी और बरसात के मौसम पसीने के चलते हेलमेट से भी दुर्गंध आती है. जो न केवल आपकी राइड को इफेक्ट करता है बल्कि इससे इंफेक्शन का भी खतरा बढ़ जाता है, जिसके असर आपके बालों की हेल्थ पर भी देखने को मिलता है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर: Helmet - Pic: Freepik
सांकेतिक तस्वीर: Helmet - Pic: Freepik

गर्मी के मौसम में शरीर से पसीना आना लाजमी है ख़ासकर मानसून आने के बाद चिपचिपी गर्मी लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ा देती है. ऐसे में शरीर से आने वाले पसीने की दुर्गंध से छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय करते हैं. लेकिन क्या आप अपने हेलमेट की साफ-सफाई का भी उतना ही ध्यान रखते हैं ? सिर में होने वाले पसीने के चलते हेलमेट में भी दुर्गंध घर कर लेती है. क्योंकि आपको लगातार पसीना आता रहता है. चाहे आप किसी भी ब्रांड के हेलमेट का प्रयोग क्यों ना कर रहे हो.  हेलमेट की परत और पैडिंग पसीने से भीगने के चलते बदबूदार हो ही जाते है .आज हम आपको 5 आसान टिप्स बताएंगे, जिससे आप हेलमेट से आने वाली बदबू से छुटकारा पा सकेंगे- 

स्टेप 1- हेलमेट के पार्ट्स खोले: 

सबसे पहले आपको अपने हेलमेट के मैन्युफैक्चरर की मैनुअल बुक या फिर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. जहां पर हेलमेट के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी गई होती है. मैनुअल में देखें और पता करें कि क्या आपके पास जो हेलमेट है डिटैचेबल (खोलने लायक) है, यदि ऐसा नहीं है तो केवल उन हिस्सो को ही खोलने का प्रयास करें जिससे हेलमेट के टूटने का डर न हो. जब सारे पार्ट खोल लिए जाएं तो अगले स्टेप पर आगे बढ़ें. 

Helmet


स्टेप 2- हेलमेट को साबुन के घोल में भिगो दें:

अब खोले गए पार्ट को साबुन के घोल में डुबोएं और कम से कम 15 से 20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें.  इससे हेलमेट की आंतरिक परत और पैडिंग में मौजूद सभी गहरी और जमी हुई गंदगी आसानी से निकल जाएगी. अगर हेलमेट के पार्ट्स नहीं खुल रहे हैं तो चिंता न करें, आप बिना हेलमेट खोले ही उसे साबुन के घोल में डुबा सकते हैं. हालांकि इससे काफी अंदर की गंदगी तो साफ नहीं होगी, लेकिन काफी हद तक काम बन जाएगा. 

Advertisement

स्टेप 3- जमी हुई मैल को हटाएं:

तीसरा स्टेप हेलमेट बाहर निकालें, फिर एक मुलायम सूती कपड़े से हेलमेट की सरफेस को इस तरह से रगड़ें कि सारी गंदगी आसानी से निकल जाए. इस दौरान याद रखें कि, आप हेलमेट की सरफेस पर अधिक ताकत न लगाएं क्योंकि इससे पेंट के खराब होने का डर रहता है. अगर आपके पास ब्रांडेड प्रीमियम हेलमेट है तो यह और भी जरूरी हो जाता है. जब आपको लगे कि ऊपरी सतह पूरी तरह से साफ हो गई है, तो इसे पानी से धुलें ताकि सारी गंदगी बह जाए.

स्टेप 4- हेलमेट को सूखने दें:

हेलमेट को सीधे धूप में ना रखें . खासतौर पर तब जब आपने साबून का इस्तेमाल किया हो क्योंकि सूरज के रोशनी से हेलमेट का पेंट खराब हो सकता है. एक बार जब हेलमेट के अंदर और बाहर दोनों तरफ से पानी पूरी तरह से सूख जाए, तो फिर आप हेलमेट पर पानी के निशान साफ करने के लिए मुलायम कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल करें.

स्टेप 5- हेलमेट को असेंबल करें: 

हेलमेट के सूखने के बाद अब उसके सभी पार्ट्स को असेंबल (जोड़ने) की बारी है. इसके लिए आपको एक बार फिर से यूजर मैनुअल या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जहां पर हेलमेट के डिटैचेबल पार्ट्स को जोड़ने की पूरी जानकारी दी गई होती है. इसके अलावा आप रेफरेंस के लिए इंटरनेट पर वीडियोज का भी सहारा ले सकते हैं. हेलमेट असेंबल करते वक्त ध्यान रखें कि, किसी तरह के धारदार या शार्प इक्यूपमेंट का इस्तेमाल करने से बचें, इससे स्क्रैच पड़ने या फिर पार्ट्स के डैमेज होने का खतरा होता है. 

Advertisement
Helmet

स्टेप 6- दुर्गंध को बाय-बाय:

सबसे आखिर में आपको हेलमेट को डियोडराइज़ (Deodorise) करना होगा. दरअसल, डियोडराइज़र एक तरह का परफ्युम स्प्रे होता है, जिसका इस्तेमाल हेलमेट से दुर्गंध दूर करने के लिए किया जाता है. इस समय बाजार में कई अलग-अलग ब्रांड्स के स्प्रे उपलब्ध हैं, जिन्हें आप आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. इनकी कीमत 200 रुपये से लेकर 500 रुपये के बीच होती है. 

नोट: आप अपने हेलमेट को तभी खोलें जब वो डिटैचेबल हो, इसकी पूरी जानकारी हेलमेट के मैनुअल में दी गई होती है. हमेशा ब्रांडेड और ISI मार्क वाले हेलमेट का ही उपयोग करें, कभी भी राह चलते सस्ते हेलमेट न खरीदें. किसी भी आपात स्थिति में हेलमेट दोपहिया सवार की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाते हैं. 

Advertisement
Advertisement