अंजिली इस्टवाल मौजूदा समय में इंडिया टुडे ग्रुप डिजिटल (ITGD) में सीनियर एडिटर और एंकर की भूमिका अदा कर रही हैं। 22 साल के अपने करियर में अंजिली ने राजनीति से लेकर पर्यावरण के सभी राष्ट्रीय मुद्दों पर काम किया है. अंजिली 2001 से लेकर अबतक के सभी आम चुनावों की कवरेज का सक्रिय हिस्सा होने के साथ-साथ कई बड़े न्यूज़ ईवेंट्स को कवर करती आई हैं फिर चाहे वो आतंकी घटना हो या प्राकृतिक आपदा या फिर राजनीतिक खबर.