हर बढ़ते दिन के साथ गर्मी बेतहाशा होती जा रही है. दिन में तो जबरदस्त लू का सामना लोगों करना पड़ ही रहा है, लेकिन साथ ही रात को भी गर्म हवाओं से लोगों की परेशानियां बढ़ी हुई हैं. उत्तर प्रदेश हो या फिर राजस्थान, हरियाणा हो या फिर पंजाब और दिल्ली, सूरज के प्रकोप से लोग परेशान हैं और सवाल यहीं पूछा जा रहा है कि आखिर गर्मी से राहत कब मिलेगी.