आज से अमेरिका ने भारत के सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. भारत ने इससे निपटने की तैयारी कर ली है लेकिन उम्मीद अब भी बाकी है. भारत के पूर्व विदेश सचिव और अब राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन श्रृंगला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उम्मीद है कि भारत और अमेरिका के बीच मुक्त व्यापार समझौता हो जाएगा. यही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि इस समझौते के बाद राष्ट्रपति ट्रंप क्वाड की बैठक के लिए भारत भी आ सकते हैं.