ईरान पर अमेरिका के बंकर बस्टर बमों से हमले का आखिर कितना नुकसान हुआ...ये सवाल अमेरिका में बड़े बवाल की वजह बन गया है..अमेरिकी मी़डिया में लगातार सवाल उठ रहे हैं..डिफेंस इंटेलीजेंस की एक रिपोर्ट का हवाला दिया जा रहा है और ट्रंप प्रशासन को बार-बार सफाई देनी पड रही..ट्रंप नाटो की बैठक में भाग लेने गए तो वहां भी उन्हें ये दावा करना पड़ा कि ईरान के परमाणु केंद्रों का नामोनिशान मिटा दिया गया है.