दीपिका पादुकोण का जन्मदिन तो गुजर गया है लेकिन उन्हें गिफ्ट मिलने का सिलसिला जारी है...एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण को उनके जन्मदिन पर एक हैंडपंप गिफ्ट किया गया है....जी हां..हैंडपंप गिफ्ट में मिला है....खबर चौंकाने वाली थी और तस्वीरें तो कमाल की हैं...हमारे पास जब ये वीडिया आयो तो हमने उससे सच्चाई तलाशनी शुरू की....