रक्षाबंधन गिफ्ट पर लगा सकेंगे फेवरेट फोटो, Amazon पर मिल रहे बंपर ऑफर

Amazon इस Raksha Bandhan पर डिजिटल गिफ्ट कार्ड को कस्टमाइज करने की सुविधा दे रहा है. इसकी मदद से आप खुद का फोटो या फिर कोई पसंदीदा इमेज लगा सकते हैं. ये सुविधा आपके Digital Gift Card को नया लुक देगी. इस दौरान ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म ने The Raksha Bandhan Store नाम से पेज तैयार किया है, जिसपर गिफ्ट्स से लेकर राखी और स्मार्टफोन तक पर डिस्काउंट मिल रहा है.

Advertisement
Amazon पर रक्षाबंधन पर मिल रही स्पेशल डील. (Photo: AI Generated) Amazon पर रक्षाबंधन पर मिल रही स्पेशल डील. (Photo: AI Generated)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 09 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

Amazon ने रक्षाबंधन को लेकर बड़ी तैयारी की है, जहां यूजर्स e-Gift Cards पर अपनी पसंद का फोटो या कोई दूसरी तस्वीर लगा सकेंगे. इसके लिए Amazon India ने Rakha Bandhan के लिए डेडिकेटेड पेज तैयार किया है, जिसका नाम The Raksha Bandhan Store को अनवील किया है. 

रक्षाबंधन पर इस्तेमाल होने वाले सामान को एक ही जगह से ऑर्डर कर सकेंगे. यहां आपको राखी, मिठाई, गिफ्ट, कार्ड, बैग और स्मार्टफोन भी अच्छी डील्स के साथ लिस्टेड मिलेंगे. अगर कोई शख्स रक्षाबंधन पर गिफ्ट के रूप में स्मार्टफोन देना चाहते हैं. तो वह इस डील्स का फायदा उठा सकते हैं. 

Advertisement

प्रीमियम पैकिंग और कस्टमाइज ग्रीटिंग कार्ड का ऑप्शन

Amazon ने शेयर की गई जानकारी में बताया है कि Raksha Bandhan के सामान के लिए प्रीमियम पैकिंग, कस्टमाइज ग्रीटिंग कार्ड और शानदार बॉक्सेस का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह आपके शॉपिंग एक्सपीरियंस को बेहतर कर सकता है. 

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन खरीदने से पहले जरूर देखें ये लिस्ट, बेस्ट फीचर्स से लैस हैं ये फोन्स

सीड्स पेपर का होगा यूज 

Amazon ने रक्षाबंधन के दौरान इस्तेमाल होने वाले ग्रीटिंग कार्ड में बीज वाले पेपर का यूज किया है. जब इस पेपर को मिट्टी में डाल देंगे तो वह बीच अंकुरित होकर पौधा बन जाएगा. 

मिलेगा 10 परसेंट का बैंक ऑफर्स 

The Raksha Bandhan Store पर 10 परसेंट का बैंक डिस्काउंट भी लिस्टेड किया है. SBI Card यूज करने पर 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा, जिसमें 5,230 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. 

Advertisement

OnePlus 13R पर डिस्काउंट 

OnePlus 13R में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का यूज किया है. इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है. इसके अंदर Sony LYT-700 50MP का कैमरा दिया है. इस हैंडसेट को Amazon से 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: कैसा है Samsung Galaxy Fold 7 फोल्डेबल स्मार्टफोन का यूजर एक्सपीर‍ियंस? देखें Review

कई और गैजेट अवेलेबल

The Raksha Bandhan Store पर कई और गैजेट भी मौजूद हैं, जो आपके लिए काफी काम के साबित हो सकते हैं. इसमें इयरबड्स, नेकबैंड, पावरबैंक और चार्जर आदि को खरीदा जा सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement