IPL 2024 MI Vs RR Score Update: हार्दिक पंड्या ने लगाई हार की हैट्रिक... राजस्थान ने घर में घुसकर रौंदा, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचे

IPL 2024 MI Vs RR Match Score Update: आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच सोमवार को रोमांचक मुकाबला खेला गया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान ने धांसू अंदाज में जीत दर्ज की. जबकि हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई टीम लगातार तीसरा मैच हारी है.

Advertisement
राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज रियान पराग. (@BCCI) राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज रियान पराग. (@BCCI)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 01 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

IPL 2024 MI Vs RR Match Score Update: संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में धूम मचा दी है. इस टीम ने सोमवार (1 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में धांसू अंदाज में जीत दर्ज की. राजस्थान ने मुंबई इंडियंस (MI) को उसके घर में 6 विकेट से करारी शिकस्त दी.

यह इस सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार है. जबकि राजस्थान टीम जीत की हैट्रिक लगाकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. इस सीजन में मुंबई एक भी मैच नहीं जीती है, जबकि राजस्थान कोई मैच नहीं हारी.

Advertisement

फिर रियान पराग ने खेली राजस्थान के लिए धांसू पारी

मुंबई में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 126 रनों का छोटा टारगेट सेट किया था. इसे राजस्थान टीम ने 4 विकेट गंवाकर 15.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया. टीम के लिए रियान पराग ने सबसे ज्यादा 39 गेंदों पर नाबाद 54 रनों की पारी खेली. जबकि मुंबई के लिए आकाश मधवाल ने 3 और क्वेना मफाका ने 1 विकेट लिया.

राजस्थान की पारी का स्कोरकार्ड :- (127/4, 15.3 ओवर)

खिलाड़ी रन गेंदबाज विकेट पतन
यशस्वी जायसवाल 10 मफाका 1-10
संजू सैमसन 12 मधवाल 2-42
जोस बटलर 13 मधवाल 3-48
रविचंद्रन अश्विन 16 मधवाल 4-88

बोल्ट और चहल ने मुंबई की टीम को समेटा

मगर राजस्थान के लिए इस मुकाबले में असली हीरो तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल रहे हैं. दोनों ने 3-3 विकेट लेकर मुंबई की टीम को 125 रनों पर रोक दिया था. मैच में मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही थी. टीम ने 20 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे, इसमें तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 3 और नांद्रे बर्गर ने 1 विकेट लिया.

Advertisement

इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने 34 और तिलक वर्मा ने 32 रन बनाकर पारी को संभाला. आखिर में टिम डेविड ने 17 रन बनाकर मुंबई को 9 विकेट पर 125 रनों तक पहुंचाया. ट्रेंट बोल्ट के बाद चहल ने कमान संभाली औऱ 3 विकेट लेकर मुंबई के मिडिल ऑर्डर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. नांद्रे बर्गर ने 2 और आवेश खान ने 1 विकेट लिया.

मुंबई की पारी का स्कोरकार्ड :-

खिलाड़ी रन गेंदबाज विकेट पतन
रोहित शर्मा 0 ट्रेंट बोल्ट 1-1
नमन धीर 0 ट्रेंट बोल्ट 2-1
डेवॉल्ड ब्रेविस 0 ट्रेंट बोल्ट 3-14
ईशान किशन 16 नांद्रे बर्गर 4-20
हार्दिक पंड्या 34 चहल 5-76
पीयूष चावला 3 आवेश 6-83
तिलक वर्मा 32 चहल 7-95
गेराल्ड कोएत्जी 4 चहल 8-111
टिम डेविड 17 बर्गर 9-114

राजस्थान के खिलाफ मुंबई का पलड़ा भारी

आईपीएल में अब तक राजस्थान के खिलाफ मुंबई का ही पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 29 मुकाबले खेले गए, जिसमें मुंबई ने 15 और राजस्थान ने 13 मैचों में जीत हासिल की है.

जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा. पिछले 5 मुकाबलों (मौजूदा मैच छोड़कर) की बात करें, तो इसमें भी मुंबई का पलड़ा भारी रहा है. उसने इस दौरान 4 मैच जीते हैं. एक में राजस्थान को जीत मिली.

Advertisement

मुंबई Vs राजस्थान हेड-टु-हेड

कुल मैच: 29
MI ने जीते: 15
RR ने जीते: 13
बेनतीजा: 1

मैच में है राजस्थान-मुंबई की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर/डेवॉल्ड ब्रेविस (इम्पैक्ट प्लेयर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जसप्रीत बुमराह और क्वेना मफाका.

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल/शुभम दुबे (इम्पैक्ट प्लेयर).

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement