India vs South Africa Raipur ODI: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार (3 दिसंबर) को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले को साउथ अफ्रीकी टीम ने 4 विकेट से अपने नाम किया. अफ्रीकी टीम ने इस मैच में 359 रनों का टारगेट चेज किया और 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.
इससे पहले भारत ने पहले खेलते हुए 358/5 का स्कोर खड़ा किया था. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के शतकीय प्रहारों पर पानी फेर दिया.
साउथ अफ्रीकी टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो एडेन मार्करम रहे जिन्होंने 110 रन बनाए. इसके बाद बीच के ओवर्स में मैथ्यू ब्रीट्जके (68), डेवाल्ड ब्रेविस (54) अपनी बल्लेबाजी से पूरा मैच ही भारत से छीन लिया. टेम्बा बावुमा ने भी 46 रन बनाए.
प्रसिद्ध कृष्णा भारतीय पारी के सबसे महंगे गेंदबाज रहे उन्होंने 8.5 ओवर्स में 82 रन लुटवाए और 2 विकेट लिए. हर्षित राणा ने भी 10 ओवर में 70 रन देकर 1 विकेट लिया. कुल मिलाकर भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन के कारण ही भारत यह मुकाबला हारा. सीरीज का अब निर्णायक मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगा.
रायपुर में बना यह स्कोर कुल मिलाकर IND-SA ODI इतिहास का सबसे बड़ा मैच-एग्रीगेट है. इससे पहले 681 रन का मैच एग्रीगेट रांची में रविवार को बना था.
भारत में सफल 350+ ODI चेज
360 - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, जयपुर, 2013
359 - ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, मोहाली, 2019
359 - साउथ अफ्रीका बनाम भारत, रायपुर, 2025
351 - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, नागपुर, 2013
351 - भारत बनाम इंग्लैंड, पुणे, 2017
13 सफल 350+ ODI चेज में से 5 भारत में हुए हैं. किसी भी अन्य देश में दो से ज्यादा ऐसे चेज नहीं हुए हैं.
IND-SA ODIs में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत शतक
3 - जोहानिसबर्ग, 2001 (सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, गैरी कर्स्टन)
3 - मुंबई WS, 2015 (क्विंटन डी कॉक, फाफ डु प्लेसिस, एबी डिविलियर्स)
3 - रायपुर, 2025 (विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, एडेन मार्कराम)
350+ ODI चेज (अवे/न्यूट्रल वेन्यू)
370 - नीदरलैंड बनाम स्कॉटलैंड, डंडी, 2025
361 - इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन, 2019
359 - ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, मोहाली, 2019
359 - साउथ अफ्रीका बनाम भारत, रायपुर, 2025
352 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी
साउथ अफ्रीका 350+ सफल ODI चेज
साउथ अफ्रीका अब तक तीन सफल 350+ रनचेज़ कर चुका है, जो ODI इतिहास में भारत के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा है. रायपुर का 359 रन का चेज भारत के खिलाफ चेज किए गए सबसे बड़े लक्ष्य की बराबरी करता है. ऐसा ही एक चेज ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में मोहाली में किया था, जिसमें एश्टन टर्नर ने 84*(43) की धांसू पारी खेली थी.
साउथ अफ्रीका के सफल 350+ ODI चेज
435 बनाम ऑस्ट्रेलिया, जोहान्सबर्ग, 2006
372 बनाम ऑस्ट्रेलिया, डरबन, 2016
359 बनाम भारत, रायपुर, 2025
मार्करम के शतक के बाद चला ब्रेविस-ब्रीटजके की शानदार पारियां
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम और क्विंटन डिकॉक ने पारी की शुरुआत की. लेकिन उनको जल्द पहला झटका क्विंटन डिकॉक (8) के रूप में लगा. जो अर्शदीप सिंह की गेंद पर वॉशिंंगटन सुंदर द्वारा लपके गए. इसके बाद टैम्बा बावुमा और मार्करम ने संभलकर बल्लेबाजी की, लेकिन जब साउथ अफ्रीकी टीम का स्कोर 127 रन था, तभी टेम्बा बावुमा (46) प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर हर्षित राणा को कैच दे बैठे.
इसी बीच एक तरफ एडेन मार्करम जमे रहे और उन्होंने 88 गेंदों पर अपना चौथा शतक पूरा किया. हालांकि शतक जड़ने के बाद एडेन मार्करम अपना धैर्य खो बैठे और हर्षित राणा की स्लोअर गेंद पर हवाई शॉट खेलने के चक्कर में ऋतुराज गायकवाड़ को कैच थमा बैठे. मार्करम ने 98 गेंदों पर 110 रन बनाए, उनकी पारी मं 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे मार्करम के आउट होते ही साउथ अफ्रीकी टीम का स्कोर 197/3 हो गया.
लेकिन मार्करम के आउट होने के बाद मैथ्यू ब्रीट्जके और डेवाल्ड ब्रेविस ने तेजी से रन बनाए और मैच को मैच का रुख साउथ अफ्रीकी टीम की ओर कर दिया था. लेकिन इसी बीच कुलदीप ने नौवें और भारतीय पारी के 41वें ओवर में वो 34 गेंदों पर 54 रनों की आतिशी पारी खेलने के बाद ब्रेविस को यशस्वी के हाथों कैच आउट करवाया.
ब्रेविस जब आउट हुए तो अफ्रीकी टीम का स्कोर 289/4 हो गया, कुछ देर बाद ही प्रसिद्ध ने ब्रीटजके को भी 48 रनों पर LBW आउट कर साउथ अफ्रीका को 317 पर पांचवां झटका दिया. मार्को जानसेन (2) भी जल्द आउट हो गए, इससे अफ्रीकी टीम का स्कोर 322/6 हो गया. जानसेन को अर्शदीप ने गायकवाड़ के हाथों कैच आउट करवाया. इसी बीच जब 5 ओवर का खेल रहा गया था और अफ्रीका को 30 गेंदों पर 27 रन चाहिए थे, तभी टोनी डी जोर्जी 17 रन पर रिटायर्ड आउट हो गए. पर इसके बाद कॉबिन बॉश ने सिर्फ 15 गेंदों में 29 रन की तेज पारी खेली, जिसमें 193.33 की स्ट्राइक रेट के साथ 4 शानदार चौके शामिल थे. वहीं केशव महाराज ने 14 गेंदों पर 10 रन बनाकर संयमित बल्लेबाजी की और आखिर तक टिके रहे.
भारत के गेंदबाजों ने अफ्रीका के खिलाफ रन रोकने में नाकाम रहे. अर्शदीप सिंह सबसे किफायती साबित हुए, जिन्होंने 10 ओवर में 54 रन देकर 2 विकेट लिए. हर्षित राणा ने 10 ओवर में 70 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. प्रसिद्ध महंगे साबित हुए और 8.2 ओवर में 85 रन देकर 2 विकेट ले पाए. वॉशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 28 रन दिए, जबकि रवींद्र जडेजा ने 7 ओवर में 41 रन दिए. कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 78 रन देकर 1 विकेट लिया.
विराट और ऋतुराज ने जड़ा शतक, भारत ने बनाए 358/5
रायपुर वनडे में भारत ने विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के शतकों की बदौलत पहले 358/5 का स्कोर खड़ा किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी रही. रोहित और यशस्वी दोनों ही लय मे दिखे. लेकिन 5वें ओवर में रोहित शर्मा का विकेट गिरा. रोहित लगातार तीन चौके लगाकर बैटिंग कर रहे थे. रोहित ने 14 रन बनाए. 10वें ओवर में टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा जब यशस्वी जायसवाल 22 रन बनाकर आउट हो गए. यशस्वी ने 22 रन बनाए.
वहीं, कोहली ने छक्के के साथ अपना खाता खोला. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 66-2 था. 16वें ओवर में भारत ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. इसके बाद ऋतुराज और कोहली ने फिफ्टी लगाई. कोहली ने 47 गेंदों में अर्धशतक जमाया. 34वें ओवर में ऋतुराज ने महज 77 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. ये वनडे करियर में उनका पहला शतक है. 36वें ओवर में उनका विकेट गिरा. गायकवाड़ ने 105 रन बनाए.
कोहली और ऋतुराज के बीच 195 रनों की साझेदारी हुई. 38वें ओवर में कोहली ने 90 गेंदों पर शतक लगाया. यह बैक-टू-बैक दूसरी कोहली की सेंचुरी है. कोहली का यह वनडे करियर का 53वां शतक जड़ा. हालांकि उनकी शतकीय पारी कुछ देर बाद ही खत्म हो गई. उन्होंने 93 गेंदों पर 102 रन बनाए. उनकी पारी में 7 चौके और 2 छक्के आए. वह लुंगी एनगिडी की गेंद पर एडेन मार्करम को कैच दे बैठे.
इसके बाद आए वॉशिंंगटन सुंदर भी महज 1 रन पर रन आउट हो गए. केएल राहुल (66 नाबाद) और रवींद्र जडेजा (24 नाबाद) अंत तक टिके रहे. साउथ अफ्रीकी की टीम की ओर से सबसे ज्यादा 2 विकेट मार्को जानसेन को मिले, जबकि एनगिडी और बर्गर को 1-1 सफलता मिली.
बिना बदलाव के उतरी टीम इंडिया, टेम्बा बावुमा की वापसी
इस मैच के लिए टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. रांची वाली टीम ही रायपुर में खेलती दिखेगी. वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम में टेम्बा बावुमा की वापसी हुई है. पिछले मैच में वो नहीं खेले थे. भारत को एक बार फिर टॉस में हार का सामना करना पड़ा है. ये लगातार 20वां मौका है जब भारत के कप्तान टॉस नहीं जीत सके हैं.
रायपुर ODI के लिए भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डी जोर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी.
भारत-साउथ अफ्रीका (H2H)
कुल ओडीआई मैच: 96
भारत ने जीते: 41
साउथ अफ्रीका ने जीते: 52
बेनतीजा: 3
रांची वनडे में क्या हुआ था?
रांची में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहले रोमांचक ODI में टीम इंडिया ने 17 रनों से विजय प्राप्त की. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 135, रोहित शर्मा के 57 और केएल राहुल के 60 रनों के दम पर 350 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 332 रनों पर ढेर हो गई.
भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुलदीप ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. जबकि हर्षित राणा को 3 सफलता मिली. वहीं, अर्शदीप सिंह को भी दो विकेट मिला. जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को एक विकेट मिला.भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में टेस्ट सीरीज में 0-2 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी.
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव.
वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डिकॉक, टोनी डी जोरजी, रुबिन हरमन, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, लुंगी एंगिडी और प्रेनेलन सुब्रायन.
भारत साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज 2025 का शेड्यूल
30 नवंबर : रांची (भारत 17 रनों से मैच जीता)
3 दिसंबर : रायपुर, (साउथ अफ्रीका 4 विकेट से जीता)
6 दिसंबर : विशाखापत्तनम, दोपहर 1:30
aajtak.in