IND Vs ENG, 3rd Test Day 3 Highlights: तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत की पारी 387 पर सिमटी, इंग्लैंड ने बनाए 2 रन

Eng vs IND, 3rd Test Day 3: भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत की पहली पारी 387 के स्कोर पर सिमट गई. वहीं, इंग्लैंड ने दिल का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 2 रन बनाए.

Advertisement
रवींद्र जडेजा ने खेली 72 रनों की आकर्षक पारी. रवींद्र जडेजा ने खेली 72 रनों की आकर्षक पारी.

aajtak.in

  • लंदन,
  • 12 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

IND Vs ENG, 3rd Test Day 3: भारत-इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का तीसरा मुकाबला लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहा है. इस मुकाबले का तीसरा दिन खत्म हो गया है. टीम इंडिया की पहली पारी 387 के स्कोर पर सिमट गई है. बढ़त लेने से भारतीय टीम चूक गई है. इंग्लैंड ने भी पहली पारी में 387 का स्कोर बनाया था. भारत की ओर से ऋषभ पंत ने 74 रन, केएल राहुल ने शतक और जडेजा ने 72 रन बनाए. इसके जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 2 रन बनाए.

Advertisement

भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की यह टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड को 5 विकेट से जीत मिली थी. फिर बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने 336 रनों से शानदार जीत हासिल की. अब यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

भारतीय टीम की पहली पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (13 रन) कुछ खास नहीं कर पाए और दूसरे ओवर में जोफ्रा आर्चर का शिकार बने. करुण नायर ने भी सेट होने के बाद अपना विकेट गंवाया. करुण ने 62 बॉल पर 40 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे. वहीं कप्तान शुभमन गिल 16 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद केएल राहुल और पंत के बीच शतकीय साझेदारी हुई. लेकिन तीसरे दिन लंच ब्रेक से ठीक पहले पंत रन आउट हो गए. इसके बाद केएल राहुल ने शतक लगाया लेकिन वो 100 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद जडेजा ने 72 रनों की पारी खेली और भारतीय टीम 387 के स्कोर पर सिमट गई.

Advertisement

इंग्लैंड की दूसरी पारी का हाल

इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत क्राउली और बेन डकेट ने की. लेकिन एक ही ओवर का खेल हुआ. इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 2 रन बनाए.

भारत की पहली पारी का स्कोरकार्ड:

बल्लेबाज विकेट रन
यशस्वी जायसवाल कैच हैरी ब्रूक, बोल्ड जोफ्रा आर्चर 13
केएल राहुल कैच ब्रूक, बोल्ड बशीर 100
करुण नायर कैच जो रूट, बोल्ड बेन स्टोक्स 40
शुभमन गिल कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड क्रिस वोक्स 16
ऋषभ पंत रन आउट 74
रवींद्र जडेजा कैच स्मिथ, बोल्ड वोक्स 72
नीतीश रेड्डी कैच स्मिथ, बोल्ड स्टोक्स 30
वाशिंगटन सुंदर बोल्ड आर्चर 23
आकाशदीप बोल्ड कार्स 7
जसप्रीत बुमराह बोल्ड वोक्स 0
सिराज नाबाद  

विकेट पतन: 13-1 (यशस्वी जयसवाल, 1.3), 74-2 (करुण नायर, 20.2), 107-3 (शुभमन गिल, 33.1), 248-4 (ऋषभ पंत, 65.3), 254-5 (केएल राहुल, 67.1), 326-6 (नीतीश कुमार रेड्डी, 94.3), 376-7 (रवींद्र जड़ेजा, 113.2), 385-8 (आकाश दीप, 116.1), 387-9 (जसप्रीत बुमरा, 118.4), 387-10 (वाशिंगटन सुंदर, 119.2)

इंग्लैंड की पहली पारी में रूट का शतक, बुमराह का 'पंजा'
पहली पारी में इंग्लैंड ने 387 रनों का स्कोर खड़ा किया. जो रूट ने 10 चौके की मदद से 199 गेंदों पर 104 रन बनाए. रूट के टेस्ट करियर का ये 37वां और भारत के खिलाफ 11वां शतक रहा. मेजबान टीम के लिए ब्रायडन कार्स (56 रन) और जेमी स्मिथ (51 रन) भी अर्धशतकीय पारियां खेलने में कामयाब रहे. भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट झटके. वहीं मोहम्मद सिराज और नीतीश कुमार रेड्डी को दो-दो सफलताएं प्राप्त हुईं. स्पिनर रवींद्र जडेजा ने भी एक विकेट हासिल किया.

Advertisement

इंग्लैंड की पहली पारी का स्कोरकार्ड: (387/10, 112.3 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
जैक क्राउली कैच ऋषभ पंत, बोल्ड नीतीश कुमार रेड्डी 18
बेन डकेट कैच ध्रुव जुरेल (Sub), बोल्ड नीतीश कुमार रेड्डी 23
ओली पोप कैच ध्रुव जुरेल (Sub), बोल्ड रवींद्र जडेजा 44
जो रूट बोल्ड जसप्रीत बुमराह 104
हैरी ब्रूक बोल्ड जसप्रीत बुमराह 11
बेन स्टोक्स बोल्ड जसप्रीत बुमराह  44
जेमी स्म‍िथ  कैच ध्रुव जुरेल (Sub), बोल्ड मोहम्मद सिराज 51
क्रिस वोक्स  कैच ध्रुव जुरेल (Sub), बोल्ड जसप्रीत बुमराह  00
ब्रायडन कार्स  बोल्ड मोहम्मद सिराज 56
जोफ्रा आर्चर बोल्ड जसप्रीत बुमराह 4
शोएब बशीर नाबाद 1*

विकेट पतन: 43-1 (बेन डकेट, 13.3 ओवर), 44-2 (जैक क्राउली, 13.6 ओवर), 153-3 (ओली पोप, 49.1 ओवर), 172-4 (हैरी ब्रूक, 54.5 ओवर), 5-260 (बेन स्टोक्स, 85.2 ओवर), 6-271 (जो रूट, 87.1 ओवर), 7-271 (क्रिस वोक्स, 87.2 ओवर), 355-8 (जेमी स्मिथ, 106.2 ओवर), 370-9 (जोफ्रा आर्चर, 109.3 ओवर), 387-10 (ब्रायडन कार्स, 112.3 ओवर)

लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग XI: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज.

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन डकेट, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर.

Advertisement

भारत vs इंग्लैंड H2H (लॉर्ड्स)
कुल टेस्ट मैच: 19
इंग्लैंड ने जीते: 12
भारत ने जीते: 3
ड्रॉ: 4

इंग्लैंड का लॉर्ड्स में टेस्ट रिकॉर्ड
कुल मुकाबले: 145
इंग्लैंड ने जीते: 59
इंग्लैंड ने हारे: 35
ड्रॉ: 51

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement