IND W vs AUS W Highlights: जेमिमा-हरमन ने दिलाया भारत को वर्ल्ड कप फाइनल का टिकट, डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल

IND W vs AUS W: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से रौंदकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है. दोनों टीमों के बीच हुए इस मैच में ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 339 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसे भारत ने 49वें ओवर में ही चेज कर लिया.

Advertisement
जेमिमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली 127 रनों की नाबाद पारी (Photo: GETTY) जेमिमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली 127 रनों की नाबाद पारी (Photo: GETTY)

aajtak.in

  • मुंबई ,
  • 30 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

IND Women vs AUS Women, 2nd Semi Final at Navi Mumbai: आईसीसी मह‍िला व‍िश्व कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार (30 अक्टूबर) को भारत ने डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से धूल चटाई. वर्ल्ड कप इतिहास का ये सबसे बड़ा रन चेज है. इस जीत के साथ ही भारत ने वर्ल्ड के फाइनल में जगह बना ली है. अब 2 नवंबर को उसक मुकाबला फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होना है. 

इस मुकाबले में टॉस ऑस्ट्रेल‍ियाई कप्तान एल‍िसा हीली ने जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया ने लिचफील्ड की सेंचुरी और पेरी-गार्डनर की फिफ्टी के दम पर भारत के सामने 339 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में उतरी टीम इंडिया ने हरमनप्रीत की 89 और जेमिमा की नाबाद 127 रनों की पारी के दम पर ये मुकाबला 49वें ओवर में ही जीत लिया. 

Advertisement

भारत के लिए ये जीत कई मायनों में खास रही. क्योंकि उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से था, जो डिफेंडिंग चैम्पियन होने के साथ ही 2017 के बाद से कभी भी वनडे वर्ल्ड कप में मैच नहीं हारी थी. 2017 में भी भारत ने ही उसे सेमीफाइनल में पटखनी दी थी. लेकिन अब भारत ने तीसरी बार विश्वकप के फाइनल में जगह बना ली है. इससे पहले 2005 और 2017 में टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी. लेकिन वो जीत नहीं सकी थी. 

ऐसी रही भारत की बैटिंग

339 रनों के जवाब में उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शेफाली वर्मा जो प्रतीका रावल की इंजरी के बाद टीम से जुड़ी थीं. वो कमाल नहीं कर सकीं. शेफाली के बल्ले से केवल 10 रन आए. इसके बाद 10वें ओवर में स्मृति मंधाना का विकेट गिर गया. मंधाना ने 24 रन बनाए. हालांकि, इसके बाद हरमनप्रीत और जेमिमा के बीच अच्छी साझेदारी हो रही है. दोनों ने 18वें ओवर में भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. लेकिन 36वें ओवर में भारत को तीसरा झटका लगा जब कप्तान हरमनप्रीत 89 रन बनाकर आउट हुईं. हरमनप्रीत और जेमिमा के बीच 167 रनों की साझेदारी हुई थी.

Advertisement

इसके बाद दीप्ति शर्मा ने अच्छी पारी खेली लेकिन 41वें ओवर में वह 24 रन बनाकर रन आउट हो गईं. लेकिन दूसरे छोर पर जेमिमा टिकी रहीं. उन्होंने 115 गेंदों में शतक लगाया. इसके बाद 46वें ओवर में ऋचा का विकेट गिरा. ऋचा ने 16 गेंद में 26 रन बनाए. जब ऋचा आउट हुईं तो भारत को जीत के लिए 24 गेंद में 29 रनों की जरूरत थी. लेकिन इसके बाद अमनजोत और जेमिमा ने भारत को 49वें ओवर में ही जीत दिला दी. भारत का फाइनल मैच अब 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका के साथ होगा. जेमिमा ने 127 रनों की नाबाद पारी में 14 चौके लगाए.
 

ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही. कप्तान एलिसी हीली केवल 5 रन बनाकर आउट हो गईं. लेकिन इसके बाद लिचफील्ड और एलिस पेरी के बीच शतकीय साझेदारी हुई. लिचफील्ड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. 20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 130 के पार पहुंच गया. लेकिन लिचफील्ड एक छोर पर टिकीं रहीं. उन्होंने 77 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ा. हालांकि, 28वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा, जब अमनजोत कौर ने लिचफील्ड को बोल्ड किया. लिचफील्ड ने 93 गेंद में 119 रन बनाए. लिचफील्ड ने 17 चौके और 3 छक्के लगाए. 34वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा जब बेथ मूनी का विकेट श्री चरणी ने झटका. मूनी ने 24 रन बनाए. 

Advertisement

इसके बाद 36वें ओवर में फिर श्रीचरणी ने भारत को सफलता दिलाई और सदरलैंड को आउट किया. 40वें ओवर में भारत को 5वीं सफलता मिली, जब एलिस पेरी का विकेट राधा ने झटका. पेरी ने 77 रन बनाए. इसके बाद 43वें ओवर में मैकग्रा रन आउट हुईं. इसके बाद एश्ली गार्डनर ने तूफानी फिफ्टी जड़ी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.5 ओवर में 338 के स्कोर पर सिमट गई.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मह‍िला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में काली पट्टी बांधकर क्यों उतरे भारत-ऑस्ट्रेल‍िया की ख‍िलाड़ी? ये है वजह

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 : फीबी लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ली गार्डनर, तहलिया मैकग्रा, सोफी मोलिन्यू, एलेना किंग, किम गर्थ, मेगन शूट.

भारत की प्लेइंग 11: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर


बता दें कि ऑस्ट्रेल‍िया की महिला टीम 7 बार महिला ODI वर्ल्ड कप जीत चुकी है. वहीं भारतीय महिला टीम पहली बार इस ख‍िताब को जीतने की जुगत में है. भारतीय टीम महज 2 बार 2005 और 2017 में महिला ODI वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. ध्यान रहे 2017 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेल‍िया को ही हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. 

Advertisement


भारत vs ऑस्ट्रेल‍िया का वनडे में h2h
ओवरऑल महिला वनडे की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 61 मुकाबले हुए हैं. भारत को 12 मैचों में ही जीत मिली है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 49 मैचों में बाजी मार चुकी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement