IND vs ENG Edgbaston Test 2025 day 3 analysis: DSP मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी (6 विकेट) ने तीसरे दिन (4 जुलाई) भारत को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मजबूत स्थिति में बनाए रखा. उनको आकाश दीप (4 विकेट) का भी साथ मिला. हालांकि बाकी भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, उनकी अंग्रेज बल्लेबाजों ने जमकर कुटाई की.
भारत की पहली पारी में 578 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम 407 रन पर सिमट गई. सिराज और आकाश दीप (4/88) ने इंग्लैंड के आखिरी 5 विकेट सिर्फ 20 रन पर समेटे. भारत को पहली पारी के आधार पर 180 रनों की अहम बढ़त मिली.
दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 13 ओवर में 64/1 रन बना लिए थे और कुल बढ़त 244 रन की हो चुकी थी. यशस्वी जायसवाल 28 रन बनाकर आउट हुए, जबकि केएल राहुल 28* और करुण नायर 7* रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं. अब चौथे दिन (5 जुलाई) भारत तेजी से रन बनाकर इंग्लैंड को बड़ा लक्ष्य दे सकता है. मैच रोमांचक मोड़ पर है.
अंग्रेज विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ (नाबाद 184) और हैरी ब्रूक (158) की तूफानी पारियों ने भारत की बढ़त को कुछ समय के लिए खतरे में डाल दिया था. इन दोनों का जहां मन हो रहा था, वो वहां भारतीय गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे.
प्रसिद्ध कृष्णा ने किया निराश
तीसरे दिन भारत के बाकी गेंदबाजों खासकर प्रसिद्ध कृष्णा ने बेहद निराश किया. उनको देखकर लगा ही नहीं कि वो कहीं से भी विकेट लेने वाले मोड में हैं. उन्होंने 13 ओवर में 5.53 की इकोनॉमी से 72 रन दिए, जो टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से कहीं से भी सटीक नहीं दिखता है, वहीं उनका ओवरऑल इकोनॉमी रेट टेस्ट क्रिकेट में 5.07 का है, जो किसी भी मानकों पर फिट नहीं बैठता है. जबकि बुमराह का वनडे का इकोनॉमी रेट 4.59 का है.
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में प्रसिद्ध कृष्णा के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, एक ओवर में लुटाए थे 23 रन
जेमी स्मिथ बने इंग्लैंड के सबसे तेज टेस्ट शतक जड़ने वाले कीपर
तीसरे दिन सिराज ने लगातार दो गेंदों पर जो रूट (22) और बेन स्टोक्स (0) को आउट कर इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए. इंग्लैंड का स्कोर उस वक्त 84/5 था. लेकिन स्मिथ और ब्रुक ने 368 गेंदों में 303 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. कुल मिलाकर इस पार्टनरशिप को तोड़ने में गिल का हर एक्सपेरिमेंट फेल दिखा.
स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक महज 80 गेंदों में पूरा किया और इंग्लैंड के लिए सबसे तेज शतक बनाने वाले विकेटकीपर बन गए. इस दौरान उन्होंने कई आक्रामक शॉट्स लगाए और स्पिनरों रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को खासा निशाना बनाया.
जडेजा, सुंदर, कृष्णा, रेड्डी सब फेल
सिराज ने नई गेंद से कमाल करते हुए कुल 6 विकेट झटके. आकाश दीप ने भी ब्रुक का महत्वपूर्ण विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी को समेटा. लेकिन भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर प्रभावशाली नहीं रहे. एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन भारत के चार मुख्य गेंदबाज पूरी तरह नाकाम साबित हुए. प्रसिद्ध कृष्णा ने 13 ओवर में 72 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया और उनकी इकॉनमी 5.53 रही, जिससे इंग्लैंड के बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने का मौका मिला. नीतीश कुमार रेड्डी ने 6 ओवर में 29 रन दिए लेकिन वह भी विकेट लेने में नाकाम रहे.
स्पिनरों में भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं हुआ. जडेजा जडेजा ने 17 ओवर में 70 रन खर्च किए और कोई सफलता हाथ नहीं लगी, जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने 14 ओवर में 73 रन दिए और वह भी बेअसर साबित हुए.
भारतीय टीम ने एजबेस्टन में भी कैच छोड़े
लीड्स (हेडिंग्ले) में हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने खूब कैच टपकाए थे, उनकी यह दिक्कत एजबेस्टन टेस्ट की इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान भी कायम रही. दरअसल, भारत को दो बार विकेट के मौके मिले, जब ऋषभ पंत ने स्मिथ का एक कठिन कैच छोड़ा और शुभमन गिल ने ब्रुक का कैच ड्रॉप किया.
एजबेस्टन के लिए भारतीय टीम: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
एजबेस्टन में इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक , बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर
aajtak.in