मलेशिया में पेंगांग है एक ऐसी जगह है जो परफेक्ट हॉलीडे डेस्टिनेशन है. इस हॉलीडे को एन्जॉय कर रहे हैं जिया मलिक और निशांत. जिया कभी टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में गोपी बहू का किरदार निभाया करती थीं. अब जिया वो लड़की हैं जो अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीती हैं. वहीं निशांत टीवी सीरियल गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा में नजर आते हैं.
SBB day out with Nishant and Jiya. Both are Taking terrified rides and enjoying the time. Both are having great time together.