टीवी शो नजर में प्रलय तलवार को लेकर चल रहा है हंगामा. अंश ने बड़ी चालाकी से प्रलय तलवार की अदला बदली कर तो दी थी, लेकिन ये प्रलय तलवार नकली है इसका सच ज्यादा देर तक छिप नहीं पाया. जल्दी ही जब दोनों ने इन तलवारों को छुआ तो उनके सामने इस बात का सच आ गया. इस झूठ को जब पकड़ा तो दोनों गुस्से से लाल हो गईं और पहुंच गईं प्रिया और अंश के घर पर.
Divya and Mohna cought the lie of Ansh. Went Furious and reached his home to destroy everything.