मध्य प्रदेश के सतना में अगवा बच्चों की हत्या को लेकर गरमाई सियासत. घटना के विरोध में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में निकला मौन मार्च. बता दें, मध्य प्रदेश के चित्रकूट से करीब दो सप्ताह पहले स्कूल बस से अगवा किए गए दो जुड़वां बच्चों के शव उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक नदी से बरामद किए गए थे. हत्या के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी का भाई विष्णुकांत शास्त्री उर्फ छोटू बजरंग दल का क्षेत्रीय संयोजक बताया जा रहा है. उसी की बाइक में बच्चों को ले जाया गया था. देखें अन्य बड़ी खबरें.
Protests erupted in Madhya Pradesh and Uttar Pradesh over the abduction and murder of two schoolchildren. The kids were kidnapped on February 12 and their bodies were found in Uttar Pradesh. Meanwhile, police have arrested six persons in this connection. Watch this video for more details.