Advertisement

लाइफस्टाइल

5 घंटे 49 मिनट रहेगा सूर्य ग्रहण, जानें भारत में कहां-कहां छाएगा अंधेरा

aajtak.in
  • 21 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST
  • 1/11

साल का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण लग चुका है. इस सूर्य ग्रहण को लेकर सरकार ने भी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. बता दें कि यह एक वलयाकार सूर्य ग्रहण है, जिसमें सूर्य किसी चमकीले छल्ले की तरह नजर आता है. इस दौरान सूर्य का करीब 99 प्रतिशत हिस्सा चंद्रमा की छाया में छिप जाता है.

  • 2/11

कितने बजे होगा सूर्य ग्रहण?

यह सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार सुबह करीब 9 बजकर 15 मिनट से दोपहर 3 बजकर 4 मिनट तक रहेगा. इस ग्रहणकाल की अवधि 5 घंटे 48 मिनट रहने वाली है. हालांकि भारत के अलग-अलग हिस्सों में उसके आरंभ और समापन का समय अलग-अलग हो सकता है.

  • 3/11

भारत के किन जगहों पर दिखेगा सूर्य ग्रहण?

राजस्थान के सूरतगढ़ और अनूपगढ़, हरियाणा के सिरसा, रतिया, कुरुक्षेत्र, जाखल और यमुनानगर के अलावा यह सूर्य ग्रहण उत्तराखंड के देहरादून, चंबा, चमोली, जोशीमठ और तपोवन जैसी जगहों पर नजर आने वाला है. इसके अलावा यह दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, लखनऊ, गया, गोरखपुर, जालंधर, सूरत और कानपुर में भी नजर आएगा.

Advertisement
  • 4/11

सबसे पहले कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण?

21 जून को लगने वाला यह सूर्य ग्रहण सबसे पहले गुजरात के भुज में 9 बजकर 58 मिनट पर नजर आ सकता है. असम के दिबरूगढ़ में 2.29 मिनट पर ग्रहण की आखिरी झलक दिखेगी. यानी भारत में सूर्य ग्रहण करीब साढ़े चार घंटे रहेगा. सूर्य ग्रहण की इसी चार घंटे की अवधि में भारत की तमाम जगहों पर अंधेर छाने लगेगा.

  • 5/11

दुनियाभर में कहां-कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण?

21 जून को होने वाला सूर्य ग्रहण भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में दिखाई देने वाला है. यह सूर्य ग्रहण भारत समेत पाकिस्तान, चीन, सेंट्रल अफ्रीका के देश, कॉन्गो, इथोपिया, नॉर्थ ऑफ ऑस्ट्रेलिया, हिंद महासागर और यूरोप के अलग-अलग देशों में दिखाई देगा.

  • 6/11

क्या करें
1. सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक, इस सूर्य ग्रहण को सनग्लास की मदद से देखना होगा.

Advertisement
  • 7/11

2. पत्तों के बीच से पेड़ या झाड़ियों की परछाईं को देखें. ऐसा करने पर आपको सूर्य ग्रहण के चित्र परछाई के रूप में जमीन पर नजर आ सकते हैं.

  • 8/11

3. सूर्य ग्रहण को नग्न आंखों से देखने की बजाए 13 या 14 नंबर के वेल्डर ग्लास से देखना उचित होगा.

  • 9/11

क्या ना करें

1. नग्न आंखों से सूर्य ग्रहण को देखने की कोशिश ना करें. ऐसा करने से आपकी आंखों पर बुरा असर पड़ सकता है.

Advertisement
  • 10/11

2. सूर्य ग्रहण देखने के लिए ग्लास के ऊपर किसी तरह के सनग्लास, गॉगल या एक्सपोस्ड एक्स-रे सीट का इस्तेमाल ना करें.

  • 11/11

3. सूर्य ग्रहण की परछाई को पानी की सतह पर देखना भी हानिकारक हो सकता है. ऐसा करने से बचें.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement