Advertisement

लाइफस्टाइल

सावन में दिखा बोल बम टी-शर्ट का जलवा, कीमत बजट में

aajtak.in
  • 24 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST
  • 1/6

कांवडियों का नाम सुनते ही अगर आपकी आंखों के आगे भगवा कपड़े पहने किसी युवक की छवि नजर आने लगती है तो इस बार अपनी सोच को बदल डालिेए. जी हां इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्त सिर्फ भगवा टी-शर्ट्स में ही नहीं बल्कि बोल बम टी-शर्ट्स में भी नजर आने वाले हैं. बदलते फैशन ट्रेंड को देखते हुए इस बार कांवडियों के लिए एक खास तरह की टी-शर्ट्स तैयार की गई है.
(Copyright Amazon)

  • 2/6

युवाओं के बीच इस तरह की टी-शर्ट्स को काफी पसंद किया जा रहा है. तो क्यों न इस सावन आप भी बोलबम वाली इस टी-शर्ट्स को पहनकर शिव भक्ति में लीन हो जाएं. आइए जानते हैं कीमत से लेकर फैशन ट्रेंड तक, क्या है इस लेटेस्ट बोल बम टी-शर्ट्स में खास .
(Copyright Amazon)

  • 3/6

भगवा ही नहीं सावन में हर रंग है खास-
सावन का महीना हरियाली का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में इस मौसम में भगवा रंग ही नहीं आप हरा रंग भी ट्राई कर सकते हैं. इस बार मार्केट में केसरी, हरा,सफेद रंग की कई लेटेस्ट भोले बाबा के प्रिंट वाले टी-शर्ट फैशन ट्रेंड का हिस्सा बनी हुई हैं. आप भी ट्रेंडी लुक अपनाने के लिए इसे अपने वार्डरोब का हिस्सा बना सकते हैं.
(Copyright Amazon)

Advertisement
  • 4/6

बोल बम टी-शर्ट-
सावन के महीने में बोल बम टी-शर्ट्स न सिर्फ आपको ट्रेंडी लुक देंगी बल्कि इस मौसम में आपको कूल भी रखेंगी. इस तरह की टी-शर्ट पर भगवान शंकर का प्रिंट बेहद खूबसूरत लग रहा है. बात अगर इन टी-शर्ट्स की कीमत की करें तो ये बेहद सस्ती हैं. इनकी कीमत मात्र 250 रूपए है.
(Copyright Amazon)

  • 5/6

त्रिशूल और डमरू वाली टी-शर्ट-
अगर आप दूसरे लोगों से कुछ हटकर नजर आना चाहते हैं तो इस सावन अपने लिए पीले रंग की टी-शर्ट्स को चुने. इस तरह की टी-शर्ट्स में भोले बाबा के त्रिशूल के साथ उनका  डमरू भी बना हुआ है. इस टी-शर्ट्स की कीमत सुनकर आप खुद को खरीदेंगे ही बल्कि एक अपने दोस्त को भी गिफ्ट कर देंगे. जी हां इस टी-शर्ट्स की कीमत मात्र 260 रूपए है.
(Copyright Amazon)

  • 6/6

ओम नमः शिवाय वाली टी-शर्ट्स-
ओम नमः शिवाय वाली ये टी-शर्ट्स दिखने में बेहद खूबसूरत है. अगर आप भी ओम नमः शिवाय टैग लाइन वाली टी-शर्ट्स पहनना चाहते हैं तो फिर बिना देरी करें 448 रूपए  कीमत चुकाकर इसे अपने वार्डरोब में शामिल कर लें.
(Copyright Amazon)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement