मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी से अपना समर कलेक्शन 2020 निकाला है. इसमें एक से एक ब्राइडल लहंगे, ज्वेलरी और साड़ियां शामिल हैं. सब्यासाची की समर साड़ियां इतनी खूबसूरत हैं कि इन पर हर किसी की नजर ठहर सकती है. आइए देखते हैं इस कलेक्शन की कुछ बेहतरीन साड़ियां.
Photos- Instagram/sabyasachiofficial
फिरोजी रंग की ये ऑर्गेंजा साड़ी बेहद हल्की और खूबसूरत है. इन पर की गई हल्की कढ़ाई की वजह से इसकी खूबसूरती और बढ़ गई है. गर्मियों के फंक्शन के लिए ये साड़ी बेस्ट है.
Photos- Instagram/sabyasachiofficial
अगर आपको बेहद सिंपल लुक पसंद है तो ऑर्गेंजा साड़ी का ये ऑफ व्हाइट कलर आपको अच्छा लगेगा.
Photos- Instagram/sabyasachiofficial
शादियों का मौसम आ रहा है. ऐसे में पीले रंग की साड़ियों की भी डिमांड बढ़ जाती है.
Photos- Instagram/sabyasachiofficial
इस साड़ी के रंग की वजह से ही सब्यासाची ने इस साड़ी को 'द चटनी चेरी कॉकटेल' साड़ी का नाम दिया है.
Photos- Instagram/sabyasachiofficial
साड़ियों के ये रंग देखकर यकीन मानिए आपको होली के रंगों का एहसास होगा. रंग-बिरंगी ये साड़ियां हर कोई खरीदना चाहेगा.
Photos- Instagram/sabyasachiofficial
गुलाबी रंग की इस साड़ी को किसी भी मौके पर पहना जा सकता है.
Photos- Instagram/sabyasachiofficial
सब्यासाची का ये समर कलेक्शन खूबसूरत होने के साथ-साथ क्लासी भी है.
Photos- Instagram/sabyasachiofficial
इस साड़ी को सब्यासाची ने 'द वेरी बेरी मलबेरी कॉकटेल' साड़ी का नाम दिया है.
Photos- Instagram/sabyasachiofficial