Advertisement

लाइफस्टाइल

Emmys 2017 में दिखा प्रियंका चोपड़ा का जलवा, इन हॉलीवुड एक्ट्रेस के कपड़ों की भी हो रही है खूब चर्चा

aajtak.in
  • 18 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST
  • 1/10

69th Annual Primetime Emmy Awards 2017 में बॉलीवुड की प्रियंका चोपड़ा से लोगों की नजरें ही नहीं हट रही थीं. सफेद गाउन में वो निहायत ही खूबसूरत दिख रही थीं. प्रियंका चोपड़ा के इस गाउन की चर्चा हर जगह है. यहां देखें Emmy Awards के रेड कार्पेट पर वॉक करने वाली हॉलीवुड की किन अभ‍िनेत्रियों का फैशन हिट रहा...

  • 2/10

एक्ट्रेस सुसन साराडन काले रंग के गाउन में रेड कार्पेट पर गजब लग रही थीं. उनके रफल्ड कोल्ड-शोल्डर, नेवी गाउन को खासा लोगों ने पसंद किया.  

  • 3/10

एक्ट्रेस रेगिना किंग ने रेड कार्पेट के लिए फ्लोरल प्र‍िंट को चुना. हैल्टर-नेक और थाई-स्ल‍िट के साथ उनके गाउन का डिजाइन सुपरहिट रहा लेकिन रंग और क्लास के मामले में थोड़ा फीका पड़ गया.

Advertisement
  • 4/10

एक्ट्रेस रीस विथरस्पून की ड्रेस लोगों को प्रभावित नहीं कर सकी.

  • 5/10

एक्ट्रेस हीदी क्लम के एम्पायर वेस्ट, प्लंगिंग नेकलाइन गाउन में शायद ही आपके लिए कुछ इमैजिन करने को बचे. रही-सही कसर उनकी चूडि़यों ने पूरी कर दी, जो हीदी की ड्रेस से कहीं भी मैच नहीं करते. 

  • 6/10

अमेरिकी एक्टर जेफ्रे डीन मॉर्गन और उनकी पत्नी हिलेरी बुर्टन इस तस्वीर में बिल्कुल मेड फॉर इच अदर लग रहे हैं.

 

Advertisement
  • 7/10

जेस्स‍िका बेल की सिमरी ड्रेस बहुत ही एलिगेंट दिखा.

  • 8/10

निकोल किडमैन अपने लाल रंग के आउटफिट में जबरदस्त लग रही थीं. हैल्टर नेक और प्लगिंग नेकलाइन वाले इस गाउन में निकोल किडमैन को बेस्ट ड्रेस्ड का अवॉर्ड दिया गया.

  • 9/10

इस मामले में भारतीय अ‍भ‍िनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी पीछे नहीं रहीं. सफेद और सिल्वर रंग में वो खूबसूरत लग रही थीं. उनके इस गाउन की खासा चर्चा हो रही है.

Advertisement
  • 10/10

अभ‍िनेत्री शेलीने वूडले पाइन ग्रीन रंग में स्मोकी लग रही थीं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement