Advertisement

लाइफस्टाइल

सालभर पुरानी ड्रेस पहन भारत आईं इवांका, जानें कितनी है कीमत

aajtak.in
  • 24 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST
  • 1/13

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय भारतीय दौरे के लिए भारत आ चुके हैं. सोमवार सुबह ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका के साथ अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद एयरपोर्ट जाकर अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके परिवार का स्वागत किया.

  • 2/13

इस खास मौके पर लोगों की निगाहें डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया और इवांका पर ही टिकी रहीं. हालांकि एक बेहद खास चीज पर शायद ही किसी का ध्यान गया हो.

  • 3/13

भारत दौरे पर दूसरी बार आईं इवांका ने इस दौरान लाइट ब्लू एंड रेड कलर की मिडी फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहनी थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि इवांका की यह ड्रेस करीब सालभर पुरानी है.

Advertisement
  • 4/13

इवांका साल 2019 में भी इस ड्रेस में नजर आ चुकी हैं. पिछले साल अर्जेंटीना की यात्रा के दौरान उन्होंने ये फ्रॉक सूट पहना था.

  • 5/13

इवांका ने पिछले साल सितंबर में ये ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस की कीमत करीब 1,71,331 रुपये (2,385 अमेरिकी डॉलर) बताई जा रही है.

  • 6/13

फर्क सिर्फ इतना है कि पहले उन्होंने इस ड्रेस को बेबी ब्लू कलर के स्लीपर्स साथ टीमअप किया था और इस बार उन्होंने इस पर रेड हील्स पहने हैं।

Advertisement
  • 7/13

अर्जेंटीना दौरे के वक्त उनका हेयरस्टाइल भी थोड़ा अलग था. उस वक्त इंवाका ने बेबी कट लिया हुआ था और आज उनके बाल थोड़े लंबे हो गए हैं.

  • 8/13

एयरपोर्ट पर ट्रंप फैमिली का पहला लुक भी देखने को मिला. डोनाल्ट ट्रंप ने ब्लैक कलर के सूट के साथ लेमन येलो कलर की टाई टीमअप की हुई थी.

  • 9/13

ट्रंप की टाई का रंग भी एक अलग कहानी बयां करता है. पश्चिमी देशों में लेमन येलो कलर को आशा का प्रतीक माना जाता है. इसका मतलब साफ है कि ट्रंप को भारत से काफी उम्मीदें होंगी.

Advertisement
  • 10/13

ट्रंप की टाई का रंग भी एक अलग कहानी बयां करता है. पश्चिमी देशों में लेमन येलो कलर को आशा का प्रतीक माना जाता है. इसका मतलब साफ है कि ट्रंप को भारत से काफी उम्मीदें होंगी.

  • 11/13

बता दें कि मेलानिया का व्हाइट जंपसूट हेर्वे पियरे नाम के एक प्रसिद्ध अमेरिकी फैशन डिजाइनर ने डिजाइन किया है. मेलानिया ने कमर पर जो ब्रोकेट फैब्रिक बेल्ट बांधी है उसके बारे में डिजाइनर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है.

  • 12/13

पियरे के मुताबिक ये कमरबंद बेल्ट भारतीय परिधान का ही एक हिस्सा है, जिसका 20वीं सदी में काफी प्रचलन था. पेरिस में उनके एक दोस्त ने इस विशेष परिधान के बारे में उन्हें बताया था.

  • 13/13

ग्रीन कलर के इस सिल्क कपड़े को रेशमी धागों से डिजाइन किया गया है. बेल्ट के बॉर्डर पर हुई भारी कढ़ाई इसे खास बनाने का काम करती है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement