पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाले कोरोना वारयस को लेकर अमेरिका के CDC (सेंटर्स डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन) के एक बयान ने राहत दी है. CDC के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि अगर अमेरिका में हर व्यक्ति नियमित रूप से मास्क पहने तो ये महामारी देश में एक या दो महीने से ज्यादा नहीं टिक पाएगी.
एक इंटरव्यू में CDC के निदेशक डॉ. रॉबरर्ट रेडफील्ड ने कहा, 'मेरे ख्याल से अगर हम अभी से अच्छी तरह मास्क पहनना शुरू कर दें तो 4, 6 या 8 महीने के अंदर हम इस महामारी पर नियंत्रण पा लेंगे.' बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामले अमेरिका में सबसे ज्यादा हैं. यहां 35 लाख से भी ज्यादा लोग इस महमारी का शिकार हो चुके हैं.
CDC और WHO दोनों लोगों से मास्क पहनने की अपील की है ताकि कोरोना की रफ्तार को कम किया जा सके. जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक मंगलवार तक 1 करोड़ 30 लाख से भी ज्यादा इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 5 लाख 74 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
रेडफील्ड ने कहा, 'हमें इस बात को स्पष्ट समझना होगा कि मास्क पहनना अब बहुत जरूरी हो गया है.' वैज्ञानिकों का दावा है कि यह वायरस रेस्पिरेटरी ड्रॉपलेट्स के जरिए फैलता है. ये ड्रॉपलेट संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकेने से बाहर आते हैं.
कई स्टडीज में दावा किया जा चुका है कि मास्क पहनने से इन ड्रॉपलेट्स की रफ्तार को कम किया जा सकता है. कुछ शोधकर्ता तो इन्हें एरोसोलाइज्ड ड्रॉपलेट्स भी कह रहे हैं, यानी ऐसे वायरस जो जिसके पार्टिकल्स हवा में भी संक्रमण फैला सकते हैं.
पिछले सप्ताह WHO ने कहा था कि हवा में संक्रमण फैलने का खतरा बंद जगहों पर ज्यादा हो सकता है. हालांकि इस बारे में अभी और रिसर्च करने की जरूरत है. अगर यह वायरस वाकई हवा में लोगों को शिकार बना रहे है तो संक्रमण को रोकने के लिए मास्क अधिक महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.