चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस अपने पैर पसारने लगा है. कोरोना का ये दूसरा प्रकोप बीजिंग के सीफूड और मीट मार्केट से फैलना शुरू हुआ है. यहां के अधिकारियों का कहना है कि ये वायरस बीजिंग के होलसेल फूड मार्केट से फैल रहा है. ये जगह बहुत नमी और कम तापमान वाली है, जिसकी वजह से यहां संक्रमण तेजी से फैल रहा है.
शुरुआती रिपोर्ट के आधार पर कोरोना वायरस के ये नए मामले शिनफेडी फूड सेंटर से जुड़े हुए हैं, जहां छोटी सी जगह में कई सारे गोदाम और ट्रेडिंग हॉल हैं. चीन में कोरोना वायरस के नए मामलों में 100 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं और आशंका जताई जा रही है कि ये संक्रमण और फैल सकता है.
चीन की सीडीसी (Center for Disease Control and Prevention) के प्रमुख एपिडेमियोलॉजिस्ट वू जुनयू ने एक ब्रीफिंग में बताया कि कोरोना वायरस के ये नए मरीज शिनफेडी मार्केट में काम करते हैं. इनमें से ज्यादातर सीफूड बेचते हैं और समुद्री जीवों के प्रोडक्ट का स्टॉल लगाते हैं. इसके अलावा नए संक्रमित मरीजों में यहां मीट और बीफ बेचने वाले भी हैं.
वू जुनयू ने बताया कि इन सब लोगों में से सबसे पहले कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण सीफूड मार्केट में काम करने वालों में दिखे. कम तामपान और ज्यादा नमी की वजह से यहां वायरस तेजी से फैला और इसकी जांच की जानी जरूरी थी.
चीन ने यूरोप की सैल्मन फिश के आयात पर फिलहाल रोक लगा दी है. आशंका जताई जा रही है कि बीजिंग में कोरोना वायरस के नए मामले इससे जुड़े हो सकते हैं.
शिनफेडी मार्केट में यूरोप की सैल्मन फिश के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले चॉपिंग बोर्ड पर वायरस पाए जाने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने कच्ची सैल्मन खाने पर रोक लगा दी है. हालांकि अभी तक यह पुख्ता तौर पर नहीं पता चल सका है कि यहां वायरस कहां से आया.
अधिकारियों का कहना है कि इस होलसेल फूड मार्केट की गंदगी और खराब फूड सप्लाई चेन पर तुरंत ध्यान दिए जाने की जरूरत है.
बता दें कि कई रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल वुहान के वेट मार्केट से ही कोरोना वायरस फैला था. इस मार्केट में भी कई जंगली जानवरों का मीट बिकता है.