Advertisement

लाइफस्टाइल

कोरोना से लड़ने में एंटीबायोटिक्स कितना कारगर, डॉक्टर्स ने दी ऐसी सलाह

aajtak.in
  • 16 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST
  • 1/10

कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ संगठन की तरफ से महामारी घोषित किया जा चुका है. इस वायरस ने 120 से भी ज्यादा देशों को अपने चपेट में ले लिया है. इस जानलेवा वायरस से बचने के लिए लोग कई तरह की सावधानियां बरत रहे हैं. इस वायरस के रोकथाम के लिए अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बन पाई है.

  • 2/10

वहीं कुछ लोगों का सोचना है कि एंटीबायोटिक्स से कोरोना वायरस के इंफेक्शन को रोका जा सकता है. सबसे पहले जानते हैं कि एंटीबायोटिक्स शरीर में क्या काम करता है.

  • 3/10

एंटीबायोटिक्स सिर्फ बैक्टीरिया को मारता है न कि किसी वायरस को. वायरस और बैक्टीरिया दोनों अलग-अलग चीजें हैं और दोनों शरीर को अलग तरीके से नुकसान पहुंचाते हैं.

Advertisement
  • 4/10

एंटीबायोटिक्स वायरस को नहीं मार सकता है और COVID-19 एक वायरस है इसलिए एंटीबायोटिक्स से इसका इलाज नहीं किया जा सकता है.

  • 5/10

विश्व स्वास्थ संगठन के अनुसार, एंटीबायोटिक्स को कोराना वायरस से बचाव के लिए नहीं इस्तेमाल किया जाना चाहिए. ये सिर्फ बैक्टीरियल इन्फेक्शन के लिए किसी डॉक्टर की सलाह के बाद ही लेना चाहिए.

  • 6/10

हालांकि, अगर किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो उसे बैक्टीरियल इन्फेक्शन से भी दूर रखने के लिए एंटीबायोटिक्स दिया जा सकता है.

Advertisement
  • 7/10

खुद कैसे सुरक्षित रखें?


थोड़ी-थोड़ी देर पर कम से कम 20 सेकेंड तक साबुन से हाथ धोते रहें. अगर आप हाथ नहीं धो पाते हैं तो कम के कम 60 फीसदी वाले अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहें.

  • 8/10

जिस व्यक्ति में भी कोल्ड और फ्लू के लक्षण दिखें उससे दूर रहें. भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें.

  • 9/10

नॉनवेज खाना हो तो उसे अच्छे से साफ करके और पूरी तरह पका कर ही खाएं.

Advertisement
  • 10/10

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कोई दवा ना लें बल्कि अपनी डाइट में हरी सब्जियां और फल शामिल करें. घर पर बना ताजा खाना ही खाएं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement