Advertisement

लाइफस्टाइल

दिल्ली में भी कोरोना की दस्तक, वायरस से शरीर में आने लगते हैं ये बदलाव

aajtak.in
  • 02 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST
  • 1/13

चीन की हवा में जहर घोलने वाले कोरोना वायरस ने दिल्ली में भी दस्तक दे दी है. भारत में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं. पहला मामला दिल्ली का है और दूसरा तेलंगाना का है. दिल्ली में कोरोना वायरस का पहला मामला राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दर्ज किया गया है. कोरोना से पीड़ित लोगों को कड़ी निगरानी में रखा गया है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 2/13

दिल्ली में जिस शख्स को कोरोना वायरस से पीड़ित बताया जा रहा है, वह हाल ही में इटली का दौरा करके भारत आया था. वहीं तेलंगाना में कोरोना से पीड़ित व्यक्ति दुबई की यात्रा करके लौटा था. आइए इसी कड़ी में आपको बताते हैं कि कोरोना वायरस की चपेट में आते ही रोगी के शरीर में किस प्रकार के बदलाव आने लगते हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 3/13

कुछ दिनों पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले 99 मरीजों की जांच करने के बाद लांसेट मेडिकल जर्नल में जानकारी प्रकाशित की गई थी.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
  • 4/13

कोरोना वायरस के जितने भी मरीज आ रहे हैं, उनमें सर्दी, खांसी की शिकायत के साथ निमोनिया के भी लक्षण पाए जा रहे हैं. इन मरीजों के फेफड़ों में पानी भरा हुआ था.

  • 5/13

कोरोना के मरीजों में बुखार, खांसी की समस्या आम है. इसके अलावा कई लोग ऐसे भी हैं जो इसकी वजह सांस की भी तकलीफ से जूझ रहे हैं.

  • 6/13

कई मरीजों ने बताया कि शरीर में कोरोना फैलने पर इनके मांसपेशियों और सिर में बहुत दर्द हो रहा था जबकि कई लोगों के गले में फोड़े की समस्या थी.

Advertisement
  • 7/13

लांसेट में बताया गया था कि इस वायरस की चपेट में आकर जिन दो मरीजों की मौत पहले हुई थी, उनमें पहले किसी तरह की कोई बीमारी नहीं पाई गई थी.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 8/13

लेकिन इन दोनों मरीजों को सिगरेट की बुरी लत थी. संभव है कि  सिगरेट पीने से उनके फेफड़े कमजोर हो गए होंगे और कोरोना वायरस ने उन्हें आसानी से अपना शिकार बना लिया हो.

  • 9/13

लांसेट में इस बात का भी जिक्र था कि  इन सभी 99 मरीजों में पहले से कोई न कोई बीमारी थी. इस वजह से ये सभी आसानी से इस वायरस की चपेट में आ गए.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
  • 10/13

वहीं डॉक्टरों का कहना है कि जिन व्यक्तियों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, उनमें कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता है.

  • 11/13

कोरोना वायरस से बचने के उपाय-
ये वायरस संक्रमण प्रभावित व्यक्ति के संपर्क में आने से तेजी से फैलता है. इसलिए मास्क का उपयोग करें और भीड़ भाड़ वाले स्थानों या समूह से दूरी बनाए रखें.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 12/13

अपने आसपास के माहौल के प्रति सतर्क रहें और खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को रूमाल से ढकें.

  • 13/13

नाक, कान या मुंह को छूने से पहले और बाद में अपने हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह धोएं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement