कोरोना वायरस के मामले पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहे हैं. तमाम देशों की सरकारों का कहना है कि ज्यादा टेस्टिंग होने की वजह से अचानक इतने मामले सामने आए हैं. हालांकि WHO ने अब साफ कर दिया है कि वायरस के तेजी से बढ़ते मामले सिर्फ ज्यादा टेस्टिंग का नतीजा नहीं हैं.
Photo: Reuters
WHO के इमरजेंसी प्रोग्राम के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर माइक रियान ने कहा, 'हम ऐसा नहीं मानते कि ज्यादा टेस्टिंग की वजह से ही कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल आया है. अस्पतालों में रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और मौत के आंकड़े भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.'
Photo: Reuters
माइक रियान ने कहा, 'कोविड-19 के मामलों में आई बड़ी उछाल टेस्टिंग का नतीजा नहीं था. बल्कि यह जानलेवा वायरस अब पूरी दुनिया में मजबूती के साथ स्थापित हो चुका है और इसी वजह से हर देश में लगातार केस बढ़ रहे हैं.'
Photo: Reuters
WHO के अधिकारी ने बताया कि रविवार को कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा (183,000) कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए.
अमेरिका में यह महामारी तेजी से अपने पैर पसार रही है. जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार तक यहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 23 लाख के पार पहुंच चुकी थी. यहां कोविड-19 के नए मामलों का 7 दिन में औसत पिछले सप्ताह की तुलना में 24 प्रतिशत बढ़ गया.
कुछ हफ्तों पहले जब अमेरिका सहित दुनियाभर के देशों में कोरोना के मामले अस्पतालों में तेजी से दर्ज किए जा रहे थे, तब अमेरिका ने इस पर तेजी से टेस्टिंग करने का फैसला किया था, लेकिन शनिवार को उन्होंने खुद अधिकारियों से टेस्टिंग स्लो करने के लिए कहा.
Photo: Reuters
हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा ढाई करोड़ (25 मिलियन) टेस्टिंग की है. जर्मनी और साउथ कोरिया ने भी बड़े पैमाने पर टेस्टिंग की है. जब किसी देश में इस हद तक टेस्टिंग करेंगे तो जाहिर है ज्यादा मामले भी सामने आएंगे.
बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना के 91 लाख से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 4 लाख 74 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है. इस मामले में भारत अब 4 लाख 40 हजार से ज्यादा मामलों के साथ ब्रिटेन से एक पायदान आगे चौथे नंबर पर आ गया है. भारत में इससे अब तक कुल 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.