डेटिंग ऐप या वेबसाइट लोगों को उनके पसंद के मुताबिक पार्टनर तलाश करने में मदद करती है. आजकल लोगों में डेटिंग वेबसाइट का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है और ये वेबसाइट भी लोगों को लुभाने के लिए तरह-तरह के पैकेज निकालती रहती हैं. डेटिंग वेबसाइट पर रजिस्टर कराने की कुछ आम शर्तें होती हैं पर एक डेटिंग वेबसाइट अपने अजीबोगरीब शर्तों की वजह से सुर्खियों में आ गई है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
इस विवादास्पद डेटिंग वेबसाइट की पहली शर्त ये है कि इसे सिर्फ खूबसूरत लोग ही ज्वाइन कर सकते हैं. इसके अलावा इस वेबसाइट ने अपना एनुअल ब्यूटी चार्ट जारी किया है जिसमें आयरलैंड के पुरुषों और जर्मनी की महिलाओं को सबसे बदसूरत बताया गया है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
लॉस एंजिल्स की वेबसाइट beautifulpeople.com ने एनुअल ब्यूटी चार्ट जारी कर बताया है कि उसने इस साल कितने लोगों को अपनी वेबसाइट से जुड़ने की मंजूरी दी है. इस वेबसाइट पर करीब 5 मिलियन लोग अब तक रजिस्टर्ड हैं.
खूबसूरती के मामले में इक्कीस देशों के लोगों पर किए गए इस सर्वे में ब्रिटिश पुरुषों को 18वें स्थान पर रखा गया है जबकि पोलैंड और आयरलैंड के लोग 20वें और 21वें नंबर पर जगह मिली है. इन देश के लोगों को सबसे कम आकर्षक माना गया है.
कई खूबसूरत अभिनेताओं से भरे आयरलैंड के सिर्फ 6 फीसदी पुरुषों को ये इंटरनेशनल डेटिंग साइट ज्वाइन करने की परमिशन मिली है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
वहीं जर्मनी में आकर्षक सुपर मॉड्ल्स की भरमार है. इसके बावजूद खूबसूरत महिलाओं की श्रेणी में जर्मनी सबसे नीचे आता है. इस डेटिंग वेबसाइट से जुड़ने के लिए जर्मनी की सिर्फ 13 फीसदी महिलाओं की एप्लिकेशन अप्रूव की गई है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
इस वेबसाइट ने ये भी खुलासा किया है कि पहली बार एनुअल ब्यूटी चार्ट में आयरलैंड के लोगों को इतनी खराब जगह मिली है. वहीं पुरुषों के मुकाबले आयरलैंड की 35 फीसदी महिलाओं को इस वेबसाइट से जुड़ने की रजामंदी मिल चुकी है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में आयरलैंड की महिलाओं को फ्रांस और अमेरिका से ऊपर छठे स्थान पर रखा गया है. खासतौर से यहां डबलिन के लोगों को ज्यादा आकर्षक माना गया है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
वहीं पुरुषों के बेस्ट लुकिंग लिस्ट में जर्मनी को फ्रांस के बराबर 12वां स्थान मिला है. डेटिंग वेबसाइट पर जर्मनी के 20 फीसदी पुरुषों के आवेदन को स्वीकार किया गया है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
इस डेटिंग वेबसाइट के मैनेजिंग डायरेक्टर ग्रेग हॉज का कहना है कि हॉलीवुड में आयरलैंड के कई हैंडसम पुरुष हैं लेकिन ये अपवाद हैं. लेकिन दुर्भाग्य से आंकड़ों के मुताबिक आयरिश पुरुष दुनिया के सबसे बदसूरत पुरुषों में आते हैं.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
ग्रेग हॉज का कहना है कि खूबसूरती के मामले में आयरिश महिलाओं की रैंकिंग में पहले से लगातार सुधार हो रहा है जबकि पुरुषों की ब्यूटी रैंकिंग में गिरावट आ रही है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
ग्रेग हॉज ने बताया कि डेटिंग वेबसाइट पर अप्लाई करने वाली आयरलैंड की ज्यादातर महिलाएं डबलिन से हैं जबकि बेलफास्ट और गॉलवे के पुरुष डेटिंग वेबसाइट पर सबसे ज्यादा अप्लाई करते हैं.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
औसतन, पांच में से केवल एक व्यक्ति इस एलीट वेबसाइट को ज्वाइन कर पाता है. चार्ट के मुताबिक नॉर्वे की 70 फीसदी से भी ज्यादा और स्वीडन की 62 फीसदी महिलाओं को इस डेटिंग वेबसाइट की मंजूरी मिल जाती है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
ग्रेग हॉज ने Beautifulpeople.com को 2002 में शुरू किया था. वो लगातार तबसे डेटिंग को लेकर इस वेबसाइट की शर्तों का बचाव करते आ रहे हैं.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
हॉज का कहना है कि ये वेबसाइट निष्पक्ष तरीके से सुंदरता को परिभाषित करती है और यहां मिलने वाले अब तक हजारों लोगों की शादी हो चुकी है और इनके बच्चे भी हो चुके हैं.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
खास बात ये है कि इस डेटिंग वेबसाइट के एनुअल ब्यूटी चार्ट में भारत की महिलाएं जर्मनी और तुर्की से ऊपर 16वें नंबर पर आती हैं.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
वहीं भारत के पुरुषों का नंबर 17वें स्थान पर आता है जो यूके, रूस, पोलैंड और आयरलैंड से ऊपर हैं.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)