भारत की पॉपुलर यूट्यूबर सौरव जोशी शादी के बंधन में बंध गए हैं और उन्होंने फाइनली अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर कर दी है. कुछ समय में ही उनकी वेडिंग फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं और लोग कपल की तारीफ कर रहे हैं. 37 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स के साथ सौरव भारत में सबसे बड़े डिजिटल फॉलोअर्स में से एक हैं और उन्होंने अपनी लॉन्ग टर्म पार्टनर अवंतिका भट्ट से शादी रचाई है.
(Photo: Instagram@souravjoshivlogs)
सौरभ और अवंतिका की शादी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं और उनकी हल्दी से लेकर रिसेप्शन का हर लुक फैंस को पसंद आ रहा है. अपनी शादी के हर रस्म में कपल ने शानदार आउटफिट्स पहने हैं, कपल का वेडिंग लुक काफी प्यारा है.
(Photo: Instagram@souravjoshivlogs)
अपनी शादी में सौरव जोशी ने बेज कलर की शेरवानी में बेहद रॉयल और क्लासी लुक क्रिएट किया. धागों का वर्क, हल्की एम्ब्रॉयडरी और मैचिंग पगड़ी का स्टाइल ऐसा लग रहा था जैसे किसी मॉडर्न दूल्हे वाला लुक उन पर अच्छा लग रहा है.
(Photo: Instagram@souravjoshivlogs)
सौरभ की दुल्हन अवंतिका ने अपनी वेडिंग पर बेबी पिंक कलर का बेहद खूबसूरत, भारी कढ़ाई वाला लहंगा पहना, उनके लहंगे की फ्लेयर, सीक्विन वर्क और पैनल्ड डिजाइन बहुत खूबसूरत लग रहा है. पिंक टोन न केवल अवंतिका के ब्राइडल ग्लो को उभार रहा था, बल्कि तस्वीरों में एकदम रॉयल और एलिगेंट वाइब पैदा कर रहा था, जिससे उनका पूरा ब्राइडल लुक नैचुरली ग्रेसफुल दिख रहा है.
(Photo: Instagram@souravjoshivlogs)
अवंतिका के वेडिंग आउटफिट की सबसे यूनिक खासियत थी उनकी बेज-टोन दुपट्टे पर उकेरा गया I found my forever Mohit वाला इंस्ट्रक्शनल एम्ब्रॉयडरी टेक्स्ट, जिसने इस कपल के लहंगे को एकदम पर्सनलाइज्ड और इमोशनल टच दे दिया. यह आइडिया न केवल नया था बल्कि उनके वेडिंग लुक को एक ऐसा मोमेंट बना गया जिसे फैंस हमेशा याद रखेंगे.
(Photo: Instagram@souravjoshivlogs)
हल्दी की तस्वीरों में भी दोनों का आउटफिट कोऑर्डिनेशन कमाल का था, जिसमें अवंतिका के पिंक-टोन लहंगे और सौरव के येलो सूट के साथ पिंक जैकेट ने पूरे फंक्शन को कलर-कोऑर्डिनेटेड और फोटो-फ्रेंडली लुक दिया.
(Photo: Instagram@souravjoshivlogs)
सौरभ और अवंतिका ने पहाड़ी रीति-रिवाज से शादी रचाई है और उनकी हल्दी की रस्म भी बिल्कुल पहाड़ी स्टाइल में हुई. सौरभ की मम्मी ने पिछौड़ा ओढ़ रखा है, जिसे हर शुभ काम होने पर पहाड़ में शादीशुदा महिलाएं पहनती हैं. इस फोटो में हल्दी लगे सौरभ के साथ उनकी मम्मी खड़ी हैं, दूसरी तरफ अवंतिका भी पीले सूट में खड़ी हैं और उनके सिर पर उनके साइड में खड़ी लेडी आंचल कर रही हैं.
(Photo: Instagram@souravjoshivlogs)
सौरभ और अवंतिका ने ऋषिकेश में एक बेहद इंटीमेट शादी रचाई, जिसमें केवल परिवार और करीबी लोग ही शामिल हुए. शादी के बाद इस कपल ने एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी आयोजित की, जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे. इस दौरान दुल्हन ने रेड कलर का लहंगा-चोली पहना था, जिसका दुप्पटा बेज कलर था. सौरभ क्रीम कलर की शेरवानी में खूब जंच रहे थे और इन दोनों का रिसेप्शन लुक काफी खूबसूरत और सिंपल था.
(Photo: Instagram@akki767)