शादियों का मौसम फिर से अपने रंगीन और चमकदार अंदाज के साथ आ चुका है. इस खास मौके पर हर कोई चाहता है कि उसका आउटफिट सबसे अलग और यादगार लगे. अगर आप भी इस सीजन में ट्रेडिशनल स्टाइल के साथ मॉडर्न ट्विस्ट अपनाना चाहते हैं, तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के स्टाइलिश लुक्स से इंस्पिरेशन लेना आपके लिए एक परफेक्ट आईडिया हो सकता है.
(Photo: AI-generated)
जाह्नवी कपूर के एथनिक ग्लैम, तारा सुतारिया का मॉडर्न ट्रेडिशनल फ्लेयर, और उनके रॉयल, ग्लैमरस लुक्स ये सभी शादियों के लिए परफेक्ट आउटफिट ऑप्शन हैं. इस आर्टिकल में हम आपके लिए ऐसे ही कुछ यूनिक और ट्रेंडी इंडियन आउटफिट्स लेकर आए हैं, जो आपके लुक को स्टाइलिश और दिलकश बना देंगे.
(Photo: Instagram@palaktiwarii/@tarasutaria)
अनन्या पांडे का ये साड़ी लुक भी काफी एलीगेंट है और आप इसे अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में पहनकर सबको अपना दीवाना बना सकती हैं. एक्ट्रेस ने डिजाइन मनीष मल्होत्रा की डिजाइन क्लासिक व्हाइट कटवर्क साड़ी साड़ी पहनी है, जिस पर लेस केप, और 1948 का विंटेज जैक्स फैथ कॉर्सेट ब्लाउज इसे बोल्ड और स्टाइलिश बना रहा है. इस प्रिंसेस लुक को स्टनिंग बनाने के लिए उन्होंने इसे खूबसूरत पर्ल ईयरिंग्स और स्टेटमेंट एमरल्ड रिंग्स के साथ स्टाइल किया है.
(Photo: Instagram@ananyapanday)
पलक तिवारी वेस्टन से लेकर इंडियन लिबास में खूबसूरत लगती हैं. पलक का ये मारून और ऑरेंज शेड्स का लहंगा बहुत सुंदर है, जिस पर जरी और सीक्विन का शानदार काम किया गया है. इस ट्रेडिशनल लुक को आप वेडिंग सीजन में रीक्रिएक्ट कर सकती हैं. लहंगे के साथ उन्होंने चेन ईयररिंग्स स्टाइल किए हैं जो इस लुक की खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं.
(Photo: Instagram@palaktiwarii)
तारा सुतारिया की यह लाल साड़ी हर नई नवेली दुल्हन पर अच्छी लगेगी. चमकदार गहरे लाल रंग की बनारसी रेशम से हाथ से बुनी साड़ी बेहद सुदंर है. बालों में गजरा और माथे पर लाल बिंदी ने इस लुक में चार चांद लगाने का काम किया है. आप भी तारा की तरह लाल बनारसी साड़ी को अपने परिवार की शादी में स्टाइल कर सकते हैं.
(Photo: Instagram@tarasutaria)
इस तस्वीर में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर लाल रंग के खूबसूरत लहंगे में नजर आ रही हैं, जिसे डिजाइनर पुनित बलाना ने बनाया है. लहंगे पर चांदी की टिल्ला कढ़ाई की गई है, जो ट्रेडिशनल और मॉडर्न स्टाइल का सुंदर मेल है. हल्के सिल्क से बना यह लहंगा फेस्टिव मौके के लिए परफेक्ट है. जाह्नवी ने इस लुक को ब्राउन-कॉपर आई मेकअप, स्कल्प्टेड चीक्स और न्यूड लिप्स के साथ पूरा किया. अगर आपकी दोस्त या बहन की शादी है तो आप जाह्नवी के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं.
(Photo: Instagram@janhvikapoor)
सारा अली खान ने दिवाली पार्टी मे ब्लैक कलर का शिमरी सूट पहना था, जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही थीं. सारा के ब्लैक सूट में गोल्ड और सिल्वर पैटर्न का काम हो रखा था. संगीत नाइट के लिए सारा के इस लुक को आप कॉपी कर सकते हैं, जो दिखने में भी अच्छा है और इसमें आपको डांस करने में भी कोई परेशानी नहीं होगी. आप इस लुक डायमंड जूलरी के साथ स्टाइल कर सकते हैं.
(Photo: Instagram@saraalikhan95)
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के इस बोल्ड लुक को भी आप इस वेडिंग सीजन आप ट्राई कर सकते हैं. भूमि ने सफायर ब्लू बनारसी साड़ी और मैचिंग मॉडर्न ब्लाउज पहना हुआ है. ऑफ शोल्डर ब्लाउज में भूमि बेहद स्टाइलिश लग रही हैं. साड़ी में जरी वर्क हो रखा है और इसका फैब्रिक सिल्क है और इस सिंपल साड़ी को इसका ब्लाउज फैशनेबल बना रहा है. भूमि की तरह आप भी सिंपल साड़ी पर इस तरह का डिजाइन पीस ब्लाउज कैरी कर सकती हैं, जिसमें आपका लुक सबसे अलग लगेगा.
(Photo: Instagram@bhumisatishpednekkar)