ज्ञानवापी मंदिर या मस्जिद पर विवाद गहराता ही जा रहा है. इसके साथ ही जारी है हिंदू मुस्लिम विवाद. दोनों पक्ष ज्ञानवापी सर्वे में हुए खुलासों पर अपनी ढपली, अपना राग बजा रहे हैं. इसके साथ ही देश में औरंगजेब पर भी विवाद खड़ा हो गया है. औरगजेब पर लगातार विवादित बयान सामने आ रहे हैं. विवादित बयानों की फेहरिस्त में यूपी के बीजेपी नेता भी शामिल हैं. उन्होंने औरंगजेब को लेकर भड़काऊ बयान दिया. बीजेपी नेता आफताब अडवाणी ने कहा है कि आज कल जो कुछ भी हो रहा है वो सब सिर्फ औरंगजेब की देन है. औरंगजेब ने लाखों हिंदुओं की हत्या की और लूटपाट की. देखें ये वीडियो.
BJP leader Aftab Advani has made a controversial statement about Aurangzeb. Aftab Advani has said that whatever is happening today is only because of Aurangzeb. Aurangzeb killed and looted lakhs of Hindus. Watch this video.