टीवी की दुनिया में कई शोज आते हैं और चले जाते हैं. इनमें से कुछ ही शोज ऐसे होते हैं जो लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़कर जाते हैं. टीवी शोज को फेमस बनाने के पीछे बड़ा हाथ उस शो के कैरेक्टर का होता है. एक बार अगर ऑडियंस को कैरेक्टर भा जाए तो, शो भी चल पड़ता है. हाल ही में खबरें आईं शादी मुबारक में काम करने वाली एक्ट्रेस राजश्री ठाकुर ने शो छोड़ दिया है. शो को शुरू हुए अभी डेढ़ महीना ही हुआ है. ऐसे में एक्ट्रेस का शो छोड़ना फैंस को थोड़ा निराश करने वाला है. एक्ट्रेस रति पांडे शो में राजश्री को रिप्लेस कर रही हैं. ये देखना मजेदार होगा कि रति इस रोल में फिट बैठ पाती हैं या नहीं.
वैसे ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी स्टार ने बीच में ही शो छोड़ दिया है. पहले भी कई स्टार ऐसा कर चुके हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में...
जिया मानेक- साथ निभाना साथिया
एक्ट्रेस जिया मानेक शो साथ निभाना साथिया में नजर आई थीं. शो में वो गोपी बहू के किरदार में थीं. इस किरदार को उन्होंने ऐसे निभाया जैसे उन्हीं के लिए बना हो. वो इस रोल के लिए फिट थीं, . लेकिन शो के मेकर्स और जिया के बीच कुछ ईश्यूज के चलते वो शो से बाहर हो गईं.
ऐसे में इस कैरेक्टर में किसी और एक्ट्रेस फिट बैठना फैंस को काफी मुश्किल लग रहा था. शो में देवोलीना ने जिया को रिप्लेस किया. लेकिन देवोलीना ने इस रोल को ऐसे निभाया कि फैंस जिया को भूल गए. शो को अपार सफलता मिली.
विजेंद्र कुमेरिया- उड़ान
विजेंद्र कुमेरिया को नागिन 4 में काफी पसंद किया गया. शो में उनके कैरेक्टर नाम देव था. विजेंद्र शो उड़ान में भी नजर आए थे. लेकिन उन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया था. इसका कारण था 10 साल का लीप. विजेंद्र को बड़े इंसान का रोल नहीं करना था, इसलिए वो शो छोड़कर चले गए थे. सीरियल को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
मेघना मलिक- लाडो 2
मेघना मलिक अम्मा जी किरदार के लिए जानी जाती हैं. लाडो में इस रोल को उन्होंने बड़ी मजबूती से निभाया. शो को खूब पसंद किया गया. शो की सफलता को देखते हुए इसका दूसरा सीजन आया लाडो 2. इसमें भी वो अम्मा जी के रोल में थीं. लेकिन उन्होंने शो बीच में छोड़ दिया था. उन्होंने शो क्यों छोड़ा इसे लेकर कुछ कंफर्म खबर सामने नहीं आई.
सिद्धार्थ शुक्ला- दिल से दिल तक
बिग बॉस फेम सिद्धार्थ शुक्ला शो 'दिल से दिल तक' में नजर आए थे. इस शो को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. रश्मि देसाई और जैस्मिन भसीन सिद्धार्थ के अपोजिट रोल में थीं. लेकिन सिद्धार्थ ने बीच में ही छोड़ दिया था. इसके कुछ समय बाद ही शो बंद हो गया था.
रोहन मेहरा- ये रिश्ता क्या कहलाता है
रोहन मेहरा ये रिश्ता क्या कहलाता है में नक्ष के रोल में थे. उनके कैरेक्टर को काफी अच्छे से स्टैब्लिश किया गया था. कहानी नक्ष की लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूम रही थी. शो में वो हिना खान के बेटे बने थे. लेकिन उन्होंने बीच में ही शो छोड़ दिया था. इसकी वजह बिग बॉस को बताया गया. ये रिश्ता क्या कहलाता है के बाद वो बिग बॉस में नजर आए थे.
ज्योति शर्मा-ऐसी दीवानगी
ज्योति शर्मा ने शो ऐसी दीवानगी में फीमेल लीड निभाया था. शो में प्रणव मिश्रा भी लीड रोल में थे. ज्योति शर्मा और प्रणव मिश्रा दोनों ने ही ये शो छोड़ दिया था. उन्होंने शो के मेकर्स पर आरोप लगाते हुए कहा था- शूटिंग के दौरान उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता था इसलिए अब वह इस शो को छोड़ रहे हैं.
बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में ज्योति शर्मा ने कहा, ''जब से ये शो ऑन एयर हुआ है तभी से उनका शोषण हो रहा है. ज्योति ने बताया कि 18 घंटे तक लगातार शूटिंग करने के दौरान ना ही उन्हें खाना मिलता और ना ही चाय. ज्योति ने कहा, हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि अब वह इस शो में काम करना जारी नहीं रख पातीं.''
सना शेख-भूतू
सना शेख शो भूतू में नजर आई थीं. किंशुक महाजन शो में लीड रोल में थे. लेकिन एक्ट्रेस ने शो बीच में छोड़ दिया था. क्योंकि मेकर्स ने ये डिसाइड किया था कि वो शो में लव स्टोरी का एंड करके इसे पूरी तरह से किड्स शो बनाएंगे.