एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों क्राइम पेट्रोल होस्ट कर रही हैं. शो 26 दिसंबर से शुरू हुआ. दिव्यांका त्रिपाठी ने बनूं मैं तेरी दुल्हन और ये है मोहब्बतें जैसे शोज से नाम कमाया. दिव्यांका टीवी की बहू बनकर फेमस हुई.
अब दिव्यांका नए जॉनर में हाथ आजमा रही हैं. उन्होंने डिजिटल डेब्यू भी किया. वो अब डेली सोप से हटकर चीजें ट्राय कर रही हैं. दिव्यांका की तरह और भी कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपना जॉनर चेंज किया.
अंकिता लोखंडे शो पवित्रा से फेमस हुई थीं. इस शो ने उन्हें घर घर में पहचान दिलाई. अब एक्ट्रेस ने फिल्मों की तरफ रुख कर लिया है. वो फिल्म मणिकर्णिका और बागी 3 में नजर आईं.
दीपिका सिंह शो दिया और बाती हम से फेमस हुई थीं. इस शो में वो आईपीएस संध्या राठी के रोल में थीं, जो काम के साथ अच्छी बहू बनकर घर को भी मैनेज करती है. दीपिका को खूब नेम फेम मिला. लेकिन इस शो के बाद दीपिका किसी सीरियल में बहू के रोल में नहीं दिखी. वो कुछ शोज में सिर्फ स्पेशल गेस्ट के तौर पर ही नजर आईं. आजकल वो अपने डांस को फॉलो कर रही हैं. वो सोशल मीडिया पर अपने डांस के वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
हिना खान राजन शाही के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आईं. अक्षरा बनकर हिना घर घर में पहचानी गईं. एक अच्छी बहू का उन्होंने परफेक्ट उदाहरण सेट किया. इस शो के बाद वो बिग बॉस में दिखीं. बिग बॉस ने उन्हें अलग नेम-फेम दिया. इसके बाद वो बहू से सीधे वैंप के रोल में नजर आईं. कसौटी जिंदगी की में निगेटिव में दिखीं. वहीं उन्होंने नागिन में भी कुछ एपिसोड्स में काम किया.
अब हिना खान फिल्मों पर फोकस कर रही हैं. वो विक्रम भट्ट की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं.
पूजा गौर शो मन की आवाज: प्रतिज्ञा से फेमस हुईं. इस शो से उन्हें जबरदस्त शोहरत मिली. इसके बाद वो हॉरर सीरीज एक थी नायिका में नजर आईं. उन्होंने सावधान इंडिया भी होस्ट किया. उनकी होस्टिंग को काफी पसंद किया गया.
रागिनी खन्ना को टीवी शो ससुराल गेेंदा फूल से पहचान मिली. शो में वो सुहाना के किरदार में थीं. इस शो के बाद रागिनी ने झलक दिखलाजा 4 में हिस्सा लिया. उन्होंने सेलिब्रिटी सिंगिग रियलिटी शो स्टार या रॉक स्टार में भी हिस्सा लिया. इसके बाद उन्होंने झलक दिखलाजा 5 को होस्ट किया.